जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थानाक्षेत्र के न्यू रानीकुदर स्थित एन2 क्वार्टर के टूटकर गिर जाने के कारण वहां खेल रहे एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे कदमा थाना अंतर्गत कदमा थाना के ठीक नीचे स्थित न्यू रानीकुदर एन2 टाइप क्वार्टर में कुछ बच्चे खेल रहे थे कि अचानक टाटा स्टील का जर्जर क्वार्टर गिर गया जिससे फुटबॉल लेने के लिए घुसे एक बच्चा दब गया. वहां और भी बच्चे खेल रहे थे लेकिन सिर्फ एक ही बच्चा क्वार्टर में फुटबॉल लेने के लिए गया था कि अचानक स यह हादसा हो गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.मृतक बच्चा 14 साल का मोहम्मद सुलेमान है जो कदमा थानाक्षेत्र शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी मोहम्मद शब्बीर का बेटा है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन और शास्त्रीनगर के लोग वहां जुट गए और टाटा स्टील के जर्जर क्वार्टर को नहीं तोड़े जाने पर आपत्ति जताई.स्थानीय लोगों का कहना था कि जब टाटा स्टील का क्वार्टर जर्जर हो चुका है और कर्मचारियों का आवंटन बंद हो चुका है तो फिर इस जर्जर क्वार्टर को क्यों नहीं तोड़ा गया. अगर इस जर्जर क्वार्टर को पहले तोड़ दिया गया होता तो एक बच्चे की जान नही जाती.फिलहाल पुलिस मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है और परिजनों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जरूर कार्रवाई होगी. वैसे टाटा स्टील सुरक्षा पर काफी ध्यान देती है लेकिन यह कैसी लापरवाही हो गई कि ऐसा हादसा हो गया यह टाटा स्टील भी अपने स्तर से जांच कर रही है.
Comments are closed.