पटना-बिहार के स्टार्टअप ला रहें हैं भारत मे पहली बार Windows 10 टीवी

85
AD POST
पटना।
INB Systems नाम की कंपनी  जो एक प्रारंभिक अवस्था की व्यवसायी  है  बिहार  के  विजनरी  युवाओं द्वारा स्टार्ट की गयी है जो भारत में पहली बार एक ऐसा टेलिविजन लॉंच करने जा रही है जिसमे आप टीवी के कार्यक्रम हाइ डेफ़ीनेसन (HD) मे देख सकते हैं और आप अपना कंप्यूटर वाला काम भी कर सकते हैं.कंपनी के फाउंडर बिहार के रहने वाले है, मुख्य फाउंडर श्री कुमार जो की प्रदेश के मधुबनी जिला के हैं और इनकी पूरी पढाई बिहार में ही हुई है।इसके पहले इन्होंने कई आईटी एमएनसी कंपनी में सेल्स और मार्केटिंग विभाग में 10 वर्षो से ज्यादा काम किया है।को फाउंडर श्रीमती ज्योति दरभंगा की रहने वाली हैँ और अपनी पढाई के बाद फाइनेंस और एकाउंट्स का अच्छा अनुभव रखती हैं।इनके टीम के अन्य मेंबर्स  बिहार प्रदेश से ही ताल्लुक रखते हैं और विभिन्न जिलो से सम्बन्ध रखते हैं। अभी कंपनी का R&D और मैन्युफैक्चरिंग कोयम्बटूर में हो रहा है लेकिन आने वाले समय में इनका विज़न बिहार से डिस्ट्रीब्यूशन और मैन्युफैक्चरिंग करना है, जिससे क्षेत्रीय लोगो में रोजगार के अवसर बढ़ेगा।
कंपनी के प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होने बताया की कंपनी का फोकस एक टीवी के साथ कंप्यूटर हर घर में पहुँचाना  है क्योकि कंप्यूटर एजुकेशन तो हर स्कूल मे दिया जा रहा है लेकिन यह सिर्फ़ स्कूल तक ही सीमित है बच्चे जब तक इसका उगयोग दिनचर्या मे नही करेंगे तो उन्हे इस एजुकेशन का भरपूर लाभ नही मिल सकता है. सरकार कंप्यूटर शिक्षा के लिए स्कूलों में ICT के कार्यक्रमों को शुरू किया है, यह अच्छी बात है लेकिन बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान नहीं मिल रहा है क्योंकि घर पर प्रॅक्टीस करने के लिए कंप्यूटर नही है.
AD POST
आज भी भारतीय घर में मनोरंजन पर खर्च करने के लिए कभी नही पिछे हटते  लेकिन हम अपने बढ़ते बच्चों के लिए बुनियादी जरूरत पर  खर्च करने के पहले कई बार सोचते हैं. शहरों में हम लगभग हर बच्चे Windows PC और कंप्यूटर गेम्स से भली भाँति अवगत होते हैं पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो में यह कैसे पहुँचे ?
आजके दौर मे एक सामान्य वर्ग के परिवार के लिए HD टीवी और कंप्यूटर दोनो होना आज भी संभव नही है. भारतीय ग्रामीण क्षेत्र आज कंप्यूटर के उपयोग मे पीछे हैं, हमारे देश में कंप्यूटर केवल ए, बी और सी श्रेणी के शहरों तक ही सीमित है. कंप्यूटर हर घर मे कैसे पहुँचे यह सोच ही INB Systems के फाउंडेशन का मंत्र है.यह सब कूछ मुख्य बातें उन्होने बताई अपनी कंपनी के प्रॉडक्ट CompTV के डेवेलपमेंट के पीछे.
वो लोग जो एक साथ हाइ डेफ़ीनेसन एल ई डी टीवी (HD LED) और विंडोस १० (Windows10 ) कंप्यूटर नही खरीद सकते थे अब वो सिर्फ़ ₹ 15,599/- मे एक ही टीवी मे दोनो काम कर सकते हैं. कंपनी अभी सिर्फ़ प्री बुकिंग कर रही है जो इनके वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है.
और अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें : www.INBSystems.com

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More