शेखपुरा-अंतर्जातीय प्रेम विवाह में लड़की का बाप बना विलेन, पुलिस के संरक्षण में जाकर लड़की ने बचायी जान


शेखपुरा।
फिल्मो की तरह वास्तविक जीवन में भी अंतर्जातीय विवाह करने पर लड़की पर जुल्म ढाने का सिलसिला जारी हो जाता है ।फिल्मों में विलेन कोई और होता है लेकिन हकीकत की दुनियां में विलेन लड़की के लिए लड़की का खुद बाप और भाई बन जाता है ।कुछ ऐसी ही वाक़या आज शेखपुरा में भी देखने को मिला ।एक प्रेमी युगल ने 29/6/16 को शेखपुरा कोर्ट से अंतर्जातीय लव मैरिज कर डाला ।तब से लड़की के ऊपर उसके पिता और भाई का जुल्म शुरू हो गया ।लड़की वीणा (21)ने बताया कि वह नवादा जिला के महरत गाँव की रहने वाली है ।वह बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है ।वह शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के शेखोपुर डीह निवासी चन्दन कुमार (21वर्ष) से कोर्ट में शादी कर ली है । चन्दन भी इंटर तक पढा है ।शादी के बाद लड़की अपने प्रेमी पति के घर रह रही थी ।वीणा और चन्दन दोनों दो जाति से हैं ।इस रिश्ते को लड़की के पिता ने नामंजूर कर अपनी बेटी को अपने घर महरत ले जाना चाहते थे ।इसी को लेकर पंचायती भी हुई ।लेकिन लड़की वीणा अपने बाप का घर जाना नही चाहती ।उसे अपना घर जाने से इंकार करने पर उसके पिता ने उसके प्रेमी पति और उसे जान मार डालने की धमकी दे डाली है ।इसी को लेकर लड़की शेखपुरा कोर्ट में पिता सेवक चौधरी और अपने भाई पर परिवाद दर्ज कराने आई ।कोर्ट परिसर में ही वीणा के परिजन बाजबर्दस्ती उसे घर ले जाना चाह रहे थे ।इतना ही पर हंगामा शुरू हो गया ।काफी भीड़ इक्कठी हो गयी।सुचना एवं जंसम्पर्क कार्यालय इस दौरान लड़की के लिए पनाहगाह बना रहा ।पास ही मौजूद पुलिस गश्ती दल के पास पहुंच कर वीणा अपने आप को संरक्षित कर पायी ।इस मामले में शेखपुरा थाना पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है ।लड़की वीणा को पुलिस संरक्षण में थाने ले जाया जा रहा है । मामले की जांच पड़ताल की जायेगी ।तब लड़की के परिजनों को सौंपा जाएगा ।
Comments are closed.