जमशेदपुर।अन्तराष्ट्रिय मैथिली परिषद की चीरलंबित मांग टाटा से जयनगर तक ट्रेन चलाने की मांग को रेल्वे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व जोने की योजना को पहल में लिया, परिषद के महासचिव प्रमोद कुमार झा ने 22 मार्च होली के शुभ अवशर पर टाटा नगर से दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाया जाने के निर्णय का पत्र के माध्यम से रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा , सांसद विद्युत वरण महतो , मुख्य मंत्री झारखंड सरकार रघुवर दास , पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार को बधाई एवं आभार प्रकट करते हुए श्री झा ने रेल्वे बोर्ड से मांग की जिस तरह होली के अवशर पर स्पेशल ट्रेन दिया गया उसी प्रकार गृश्मावकाश में भी उक्त क्षेत्र में ट्रेन दिया जाय | रेल मंत्रलाया ने परिषद के इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए कोलहन प्रमंडल , कोयलाञ्चल एवें जमशेदपुर करीब 25 लाख मैथिली भाषा भाषियों को साप्ताहिक ट्रेन देकर सहूलियत प्रदान किया है | रेल्वे सूत्रों के अनुसार उक्त ट्रेन सप्ताह में तीन दिन अप एवं डाउन करेगी | यह ट्रेन टाटानगर से पुरुलिया , बोकारो , धनबाद , चितरंजन , जसीडीह, बरौनी होते हुए दरभंगा तक जाएगी | यह ट्रेन 12 मई को टाटानगर से दरभंबगा के लिए रवाना होगी, 2 मई से टिकिट बूकिंग प्रारम्भ होगी | श्री झा ने पत्र के माध्यम से ईस साप्ताहिक ट्रेन को टाटानगर से जयनगर तक चलाया जाने के मांग की है साथ ही इस ट्रेन का नामकरण माँ जानकी विद्यापति सुपर फास्ट एक्सप्रेस रखने की मांग की है | इस साप्ताहिक ट्रेन को शुरू करने में मुख्य मंत्री रघुबर दास, सांसद विद्युत वरण महतो और डा0 राजीव कुमार मिश्रा का अहम योगदान है |