सड़क दुर्घटना मे यूसिल कर्मी गंभीर टीएमएच रेफर सुशांत झा ने मानवता दिखाते हुए पहुंचाया अस्पताल | Bihar Jharkhand News Network

सड़क दुर्घटना मे यूसिल कर्मी गंभीर टीएमएच रेफर सुशांत झा ने मानवता दिखाते हुए पहुंचाया अस्पताल

93
AD POST

संवाददाता,जमशेदपुर,1 मई
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुमीरमूढ़ी निवाशी यूसिल कर्मी सेलेनमुरमु गुरुवार शाम को सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे यूसिल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया है ,
घटना के संबध मे बताया जाता है कि हाता मुसाबनी मुख्य सड़क पर यूसिल कालोनी गेट केंदु पेड़ के समीप शाम करीब 7.30 बजे एक अज्ञात आदमी गिरा हुआ था और कराह रहा था और उसका बाइक बगल मे गिरा हुआ था कई राहगीर उसे देखते हुए आगे बढ़ जा रहे थे ,
इसी बीच चाईबासा से लौट रहे राखा बेसकेंप निवाशी उमेश सिंह के पुत्र सुशांत सिंह ने घायल को तड़पते हुए देखा और अपने साथी सुनील चौधरी की मदद से उसे अपनी बाइक के बीच मे बैठाकर किसी तरह यूसिल अस्पताल पहुंचाया घायल का बहुत खून बह रहा था और यूसिल अस्पताल मे घायल के पॉकेट से आई कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान यूसिल कर्मी के रूप मे हुई वह यूसिल के नरवा पहाड़ यूनिट मे ड्रिलमेन का काम करता है और उसका एम्प्लोई नंबर 15034 है , इसके बाद घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया , इससे पहले जादूगोड़ा पुलिस के एएसआई उमेश तिवारी ने दल बल के साथ पहुँचकर मामले की जानकारी ली ,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More