सचिन मिश्रा,आदित्यपुर,1 मई
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में जिला पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर एक गन फैक्ट्री का उद्बभेदन किया है जहा अवैध रूप से मशीन द्वारा पिस्टल बनाने का काम किया जाता था जो की बिहार के मुंगेर में भी भेजा जाता था यहाँ से कूल १०२ पिस अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया है जो की लेथ मशीन द्वारा तैयार किया जाता था वही इस दुरान यहाँ छापेमारी कर पुलिस ने चार लोगो को गिराफ्तार किया है जब की इंडस्ट्रियल एरिया में जिस फैक्ट्री में पिस्टल बनाने का काम किया जाता था उसका मालिक अब भी फरार है पुलिस के हाथ लगे आरोपियो का नाम सरगना राकेश कुमार है जब की इनके साथ , पुलिस ने मोहमद इरवार , मोहमद मेराज आलम और मोहमद अफरोज आलम को गिराफ्तार किया है और तीनो बिहार के रहने वाले है वही इस बात की जानकारी देते हुए कोल्हान डीआईजी मोहमद निहाल ने बताया की यहाँ लम्बे समय से गन फैक्ट्री चला जा रहा था और यह लोग अपराधी गिरोह के अलावा नाक्सालियो को यहाँ से निर्मित पिस्टल बेचा करते होगे फिलहाल कपनी का मालिक फरार है और उसे पकङने के लिए जिला पुलिस की टीम जगह जगह छापामारी कर रही है.
Comments are closed.