top post ad

सरायकेला- खरसांवा जिला पुलिस को मिली बङी सफलता,मिनी गन फैक्ट्ररी का उदभेदन किया

85
AD POST

सचिन मिश्रा,आदित्यपुर,1 मई

Local AD

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में जिला पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर एक गन फैक्ट्री का उद्बभेदन किया है जहा अवैध रूप से मशीन द्वारा पिस्टल बनाने का काम किया जाता था जो की बिहार के मुंगेर में भी भेजा जाता था यहाँ से कूल १०२ पिस अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया है जो की लेथ मशीन द्वारा तैयार किया जाता था वही इस दुरान यहाँ छापेमारी कर पुलिस ने चार लोगो को गिराफ्तार किया है जब की इंडस्ट्रियल एरिया में जिस फैक्ट्री में पिस्टल बनाने का काम किया जाता था उसका मालिक अब भी फरार है पुलिस के हाथ लगे आरोपियो का नाम सरगना राकेश कुमार है जब की इनके साथ , पुलिस ने मोहमद इरवार , मोहमद मेराज आलम और मोहमद अफरोज आलम को गिराफ्तार किया है और तीनो बिहार के रहने वाले है वही इस बात की जानकारी देते हुए कोल्हान डीआईजी मोहमद निहाल ने बताया की यहाँ लम्बे समय से गन फैक्ट्री चला जा रहा था और यह लोग अपराधी गिरोह के अलावा नाक्सालियो को यहाँ से निर्मित पिस्टल बेचा करते होगे फिलहाल कपनी का मालिक फरार है और उसे पकङने के लिए जिला पुलिस की टीम जगह जगह छापामारी कर रही है.

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More