टाटा स्टील ने स्कूली बच्चो को साइबर सुरक्षा और साइबर कानून से अवगत कराया

0 79
AD POST

डेस्क,जमशेदपुर, 18 अप्रैल
टाटा स्टील के काॅर्पोरेट सेफ्टी डिपार्ट मेंट और सेफ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को टीएमडीसी, जमशेदपुर में स्कुली बच्चों के लिए साइबर सुरक्षा तथा साइबर कानून पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
आज के दौर में अवधारणा और अभ्यास, दोनों में ही तेजी से डिजिटाइजेशन का समावेश हो रहा है, ऐसे मे टाटा स्टील ने ना सिर्फ बच्चों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी साइबर सुरक्षा तथा विभिन्न कानूनो को अनुपालन के प्रति जागरुक बनाने का बीड़ा उठाया। सेमिनार का शुभारंभ रुचि नरेन्द्रन, चेयरपर्सन, सेफ के स्वागत संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने बताया
कि किस तरह से लोग साइबर स्पेस में होनेवाले अपराध से अनभिज्ञ हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश दत्त त्रिपाठी, वीपी एचआरएम, टाटा स्टील ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करते हुए साइबर स्पेस के बारे में पर्याप्त जानकारी की कमी के कारण लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर वल्र्ड वाइड वेब को आने से पहले और
वर्तमान युग के परिद ृश्य का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को श्री श्याम संुदर, चीफ, काॅर्पोरेट सेफ्टी, मेजर संदीप सांगवान, जो एक आर्मी आॅफिसर तथा
आईआईएसएसएम, दिल्ली से मान्यता प्राप्त सुरक्षा अधिकारी है, और कर्न ल आर एस गढ़ोक, प्रशिक्षक एवं
फेसिलिटेटर पीजीडीएम (सिम्बायोसिस) ने भी संबोधित किया।
मेजर संदीप सांगवान ने आॅनलाइन काम करते समय प्रत्येक व्यक्ति द्वारा बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी और साथ ही वेबसाइट की प्रमाणिकता की जांच करने, सोशल नेटवर्किंग साइटों पर
व्यक्तिगत जानकारी देने से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया। वहीं कर्नल आर एस गढ़ोक ने नेतृत्व गुणों एवं सुरक्षा के सदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संयोजन काॅर्पोरेट सेफ्टी विभाग की श्रीमती चंद्रा
शरण ने किया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More