
जमशेदपुर।टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के कराटे ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षु अरमान महतो ने 5वें अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीता। चैंपियनशिप 26-28 जुलाई को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
महतो ने ब्वॉयज काता अंडर-10 ईयर की श्रेणी में गोल्ड और ब्वायज कुमितो अंडर-30 किलोग्राम में ब्रांज जीता।
श्री आशीष कुमार, हेड, टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट और कराटे ट्रेनिंग सेंटर के कोच श्री नागेश्वर राव समेत विभाग के अन्य अधिकारियों ने महतो को इस उपलब्धि पर बधाई दी।