शहर का तापमान बढा , निजी स्कुल के जुनियर क्लास अब 16 जुन के बजाय 23 जुन से खुलेगा,सरकारी स्कुल के कक्षा-8 तक भी 21जुन तक बंद
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,14 जुन
लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन नें शहर के निजी स्कूल जूनियर सेक्शन और सरकारी स्कुलो के कक्षा 8 तक के बच्चो की छुट्टियां को एक सप्ताह और बढा दी गई है । अब स्कुल 16 जून की जगह 23 जून को खुलेगा। वैसे जमशेदपुर के ज्यादातर स्कूल एसोसिएशन ऑफ झारखंड अनएडेड प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने पहले ही सभी निजी स्कुलो को जूनियर सेक्शन को 23 जून को खोलने की बात कही गई थी। एसोसिएशन ने अपने फैसले से सभी स्कूलों के प्राचार्य को अवगत करा दिया था। जमशेदपुर के कई स्कुलो ने पहले ही शहर मे बढती गर्मी को देखते हुए स्कुल के खोलने की तिथी को एक सप्ताह बढा दी थी और शनिवार को जिला प्रशासन ने इस पर मोहर लगा दी है ।
जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार जिले में निजी स्कुल के नर्सरी से कक्षा 5 तक क्लास और सरकारी स्कुलो के बच्चो की छुट्टिया को एक सप्ताह बढा दिया गया है ।


जबर्दस्त गर्मी को देखते हुए लोयोला स्कूल प्रबंधन ने जूनियर सेक्शन 23 जून को खोलने का फैसला किया है। इसके अलावा टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर ने भी 16 की जगह 23 को जूनियर सेक्शन खोलने का निर्णय लिया है। टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया और बिष्टुपुर स्थित नरभेराम स्कूल की प्राचार्य ने इस पर शुक्रवार को निर्णय लेने की बात कही। डीएवी बिष्टुपुर की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने कहा कि छुट्टियां बढ़ाने के मुद्दे पर अभी स्कूल प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया है। शुक्रवार को हो सकता है कोई निर्णय लिया जा सके।
एसोसिएशन ऑफ झारखंड अनएडेड प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस एपीआर नायर, सचिव
लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए एसोसिएशन ऑफ झारखंड अनएडेड प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने जूनियर सेक्शन के बच्चों के लिए 16 की जगह 23 जून से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी स्कूलों को अवगत करा दिया गया है। वे जैसा उचित समझें करें।
,
सीनियर सेक्शन 16 से,
सीनियर सेक्शन (कक्षा 6 से 12वीं तक) 16 जून को ही खुलेंगे, पर इस सेक्शन के लिए एसोसिएशन ऑफ झारखंड अनएडेड प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस द्वारा तय किए गए समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एसोसिएशन ने सीनियर सेक्शन के लिए सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक समय तय किया है जबकि सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट में पहले से तय किए गए समय यानी सुबह 7:30 बजे से 1:30 बजे तक स्कूल का समय होगा। बाद में समय बदला जा सकता है।