
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,17 अप्रैल
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में एक दो छिटफुट घटनाओ को छोङकर शांतिपुर्ण मतदान संपन्न हो गया ।सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया ,मानगो को मतदान संख्या 278 एस ओ एकदमी स्कुल मे मशीन खराब होने से कुछ देर के लिए वहां हंगामा सी स्थिती उत्पन रही इसके अलावे पोटका के राहरगोङा पंचायत के बुथ नम्बर 241कितडीह में 243 में ईवीए मशीन खराब रहने केकारण कुछ देऱ के लिए मतदान प्रभावित रहा लगभग दिन के बारह बजे उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कई बुथो का दौरै किया और मतदान के बारे में जानकारी ली . जमशेदपुर के रविन्द्र भवन स्कुल के समीप काग्रेस और झारखंड मुक्ती मोर्चा के कार्यकर्ताओ के बीच हल्की नोकझोक भी हुई हालाकि पुलिस के आजाने के बाद मामला शांत हो गया वही जमशेदपुर संसदीय सीट के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के नक्सल प्रभावित झांटीझरना, आसना, काड़ाडूबा, केसरपुर नरसिंहपुर, बागुडिया, व कालचिट पंचायतों में दोपहर बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई है।
Comments are closed.