जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन अन्तर्गत लोटा पहाड़ – चक्रधरपुर के बीच 100 साल पुराने ब्रिज को मरम्मती के कारण 5जूलाई को ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है।यह ब्लॉक साढे आठ घंटे का लिया जाएगा। इसको लेकर एस ई रेलवे ने 6 जोड़ी पैसेजर ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया है।जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन को रिशडूयल किया गया है।इसको को लेकर एस ई रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मूताबिक 5 जूलाई को 58111 टाटा ईतवारी पैसेजर टाटा से .68029/68030 झारसूगोडा-राउलकेला-झारसूगोड़ा पैसेजर ,68027/68028 राउलकेला- सबंलपुर-राउलकेला,68025/68026 चक्रधरपुर –राउलकेला-चक्रधरपुर पैसेजर रद्द रहेगी।
वही चार जुलाई को इतबारी से खुलनेवाली 58112 ईतवारी टाटा पैसेजर. 58113/58114 टाटा विलासपुर –टाटा पैसेंजर टाटा से और विलासपुर से रद्द रहेगी। वही चार जूलाई को मूबई से प्रस्थान करने वाली 12261 मूबई- हावड़ा दुरतों एक्सप्रेस मुबई से शाम के 5.15 की जगह रात के सवा सात बजे रवाना होगी।
Comments are closed.