
जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आमजनों में राष्ट्रभक्ति एवं अमर शहीदों के प्रति सम्मान की अलख जगाये रखने के ध्येय से मंगलवार को शहर में निकाली गयी ‘तिरंगा-यात्रा’ का सेंट्रल बस चालक एवं सह-चालक संघ ने अध्यक्ष हीरा राज के नेतृत्व में लेबर-ब्यूरो गोलचक्कर आगमण पर पुष्प-वर्षाकर तथा अमर क्रांतिकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया । इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों को सेवा भाव से पानी भी पिलाया गया । मौके पर बस चालक संघ के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा के अभिनंदन में अनेकों देशभक्ति नारे लगाकर समूचे क्षेत्र को राष्ट्रीयता के रंग में सराबोर कर दिया । उक्त स्वागत समारोह में सेंट्रल बस चालक संघ के संरक्षक अजय सिंह ,संजय मिश्रा , अप्पू तिवारी , रक्कू पांडेय , विजय सिंह , अंकित आनंद , अभिषेक ओझा , सत्यम पांडेय के अलावे यूनियन सदस्य रामकेश्वर ओझा , मुकेश दुबे , सुमित जैसवाल, अमित चंद्राकर , निखिल सिंह , जयदेव बेरा , नीरज प्रामाणिक , गुरदीप सिंह , परवेज आलम , संतोष चौहान ,अक्षय सिंह , नीरज सिंह , अनिल टांतुबाई , राजन पांडेय , मंजीत , सोनू सिंह , किशन गोराई , डेविड मार्डी , सुखलाल गोप , विकास नाथ , काली पदो समेत अन्य मौजूद रहें । इस दौरान भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा के नेतृत्व में काफ़ी संख्या में उत्साहित भाजपा समर्थकों ने तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया ।
Comments are closed.