
जमशेदपुर।खरसांवा के मॉब लिचिग के मामला अब पुरी तरह राजनितीक रंग ले लिया है। इस मामले को लेकर पक्ष- विपक्ष आमने –सामने खड़े है। मॉब लिचिग के मामले में घाटशिला के भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू के शुक्रवार को दिए गए बयान के बाद यह मामला ठंडा होता नही दिख रहा है।

मंत्री सरयू राय का भी मानना है कि तबरेंज अंसारी की मौत मॉब लिचिंग के कारण नही हुई है। एस सी सी एन न्यूज से बातचीत में सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान के बाद तो इस मामले में कुछ कहना बेकार है। लेकिन फिर भी लग रहा कुछ लोग राजनितीक स्वार्थ के लिए इसे मुद्दा बना रहे है। उन्होने कहा यह मामला मॉब लिचिग का नही है। क्योकि घटना के चार दिन के बाद तबरेज अंसारी की मौत हुई है। उन्होने कहा कि चोरी करते लोगो को उसे मारना नही चाहिए वह गलत है। लेकिन इस मामले मं जॉच समितिया बनी है। उन्होने साफ तौर पर कहा लोगो की तत्काल भावना भ़ड़की और यह घटना हो गया। यह घटना नो तो सुनयोजित था नही प्रायोजित था। किसी ने विडीयो वायरल कर दिया और मुद्दा बनन गया है। उन्होने प्रधानमंत्री के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि अगर कोई मर जाता है तो उस पर अनावश्यक बयान करना अच्छी बात नही है।वही उन्होने प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी के दबाब में ग्रामीणो को प्रशासन करना उचित बात नही है।वही कुछ शऱारती तत्वो के द्रारा अनावश्यक तरीके से ग्रामीणो को बदले की घमकी देना भी अच्छी बात नही है।
मालूम हो कि बीते 17 जून की रात को खरसावां जिले के धतकीडीह में बाईक चोरी के मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई की। 18 जून को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 22 जून को जेल में तबीयत खराब होने पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब से यह मामला काफी तूल पकड़ा हुआ है।
Comments are closed.