
जमशेदपुर, 20 जून
टाटा स्टील ने युवाओं के लिए फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । एग्रिको मैदान 17 जुन से शुऱु हुए इस शिविर का आज समापन हो गया ।।इस फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में बारीडीह बस्ती
बाबुडीह, नंदनगर और ग्वाला बस्ती) के युवाओं ने भाग लिया । इसका अवसर पर टाटा फुटबॉल एकेडमी के कोच विजय कुमार विशेष रुप से मौजुद थे ।इनके द्वारा इन युवाओ को फुटबॉल के विशेष गुण बताए गए । एग्रिको मैदान में लगे इस शिविर ने खेल में दिलचस्पी रखने वाले कई बच्चों को आकर्षित किया और करीब 50 युवाओं ने इस शिविर में प्रशिक्षण हासिल किया।इस दौरान कोच, विशेषज्ञों तथा खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन, और निगरानी में इन युवाओं को फुटबॉल में अपने कौशल विकास के लिए कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पङा। गौरतलब है कि टाटास्टील के अर्बन विभाग के द्वारा अपने सभी 12 सामुदायिक केन्द्रों में विभिन्न खेलकूद से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिसमें शामिल हैं फुटबॉल, बॉक्सिंग, कराटे, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट आदि। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है जिससे उनके अंदर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान करने तथा उन्हें पोषित करने में मदद मिलती है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस समारोह के दौरान अर्बन सर्विसेज विभाग के अधिकारी तथा एरिया ऑफिसर उपस्थित थे।
Comments are closed.