शेखपुरा-सुरक्षा गार्ड के बिना बैंक ,500 और 1000 के नोटों को जमा कराने को बैंकों में उमड़ी भीड़, नोट जमा करने को लेकर हो रही झड़प

45
AD POST

 

lalan kumar

AD POST

ललन कुमार 
शेखपुरा।

अचानक पीएम मोदी द्वारा पुराने 500 और 1000 के नोटों के देश में प्रचलन पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के चलते चारो तरफ कोहराम सा मच गया है ।  पैसा रहते हुए भी लोगों को समान नही मिल रहा है तो कई लोग भूखे रहने लगे हैं ।होटल वाले भी न तो 500 के नोट ले रहे हैं और न तो 1000 के । कई लोग अपने 500 और 1000 के नोटों को बैंको में जमा कराने और बदलने के लिए सुबह नौ बजे से ही लाइन बनाकर खड़े रह रहे हैं ।अपने निर्धारित समय पर बैंक के खुलते ही बैकों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।कोई अपने खाते में वे नोट जमा कराने को बैंक काउंटर पर खड़े हैं तो कोई एक्सचेंज करने के लिये ।बैंको में नोट जमा करने को लेकर आपाधापी मची है ।इस आपाधापी को संभलने के लिए कई बैंकों में सुरक्षा गार्ड तक भी तैनात नही किये गए जिसके चलते कहीं -कहीं बैंकों में नोटों को जमा कराने को लेकर तू-तू में-में होती रही ।ख़ास कर शेखपुरा के कटरा चौक स्थित इंडियन बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं रहने से वहां की सुरक्षा व्यवस्था भगवान के भरोसे है ।इंडियन बैंक में 500 और 1000 का नोट जमा कराने आये अनिल कुमार,संजू देवी,मंजर हसन समेत अन्य लोंगों ने कहा कि इस बैंक में सुरक्षा गार्डों की तैनाती नहीं रहने से बैंकों के साथ साथ बैंक ग्राहकों का खतरा बना हुआ है ।उन्होंने बताया कि कुछ देर पहले दो ग्राहकों के बीच नोटों को जमा कराने को लेकर मारपीट होते होते बच गयी ।बैंक ग्राहकों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ  ।आपको बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व इंडियन बैंक में पदस्थापित शाखा प्रबंधक साकेत कुमार की बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी थी। जिसके बाद शाखा प्रबंधक की कुर्सी खाली पड़ी है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More