जमशेदपुर।


सरकार आने वाले समय मे गरीब मुस्लिमो और ईसाईयो को भी उनके घार्मिक स्थलो की तीर्थ यात्रा करायेगी । सरकार के द्वारा इसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है । उक्त बाते जमशेदपुर के सर्किट हाउस मे पत्रकारो से बातचीत के क्रम में भू सुधार , खेल एवं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कही । मंत्री अमर बाउरी 18 नवबंर को टाटानगर से कोल्हन के गरीब तीर्थ यात्रियो को लेकर रवाना होने वाली तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन से सबंधित यात्रा के मामले का जायजा लेने शहर आए थे। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी घर्मालबिंयो को उनके धर्मस्थल का यात्रा कराया जा सके। उसी क्रम मे गरीब मुसलिमो और ईसाईयो को भी तीर्थ यात्रा कराया जाएगा। ये तीर्थ यात्रा कहा होगा उस स्थान का अभी चयन नही किया गया है। हो सकता है कि गोवा और अजमेर शारीफ ले जाया जा सकता है।
तीसरा चरण हजारीबाग
उन्होने कहा कि 18 नवबंर को तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन पुरी के लिए रवाना होगी। जिसमे कोल्हान प्रमंडल के लगभग 1000 बुंर्जुग कार्ड घारी पुरी जाएगे। यह ट्रेन टाटानगर से रात के 9 बजे प्रस्थान करेगी। और हरी झंडी मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वंय दिखाएंगे। और कोल्हान के बाद तीसरे फेज के तहत हाजारीबाग से तीर्थ स्पेशल ट्रेन को चलाये जाएगा।