जमशेदपुर। भाई और बहन का खूबसूरत पर्व रक्षा बंधन कोरोना काल में पड़ने के कारण मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा कोरोना योद्धा टीएमएच के डॉक्टर संजय राठौड़ समेत कई चिकित्सकों को राखी (रक्षा सूत्र) बंधकर लंबी उम्र की दुआएं मांगी। कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों को पालन करते हुए सुरभि शाखा ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। मौके पर शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, सचिव उषा चैधरी, मुस्कान अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, बबली शाह उपस्थित थे। सुरभि शाखा के सदस्यों ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद है। कोविड-19 में जनताा की सेवा कर रहे हैं डॉक्टर कोई पर्व नहीं मना रहे हैं, ऐसे में रक्षा सूत्र बंधकर लंबी उम्र की दुआएं करना हम सबका कर्तव्य हैं। डॉक्टर संजय राठौड़ ने कहा कि हम सबका मिशन कोरोना को हराना है।
Comments are closed.