सुुुुपौल -त्रिवेणीगंज में छेड़खानी का विरोध करना महिला को पड़ गया महँगा, मनचलों ने कर दी महिला की पिटाई
सुपौल।रवि रौशन, सोनू भगत
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के चटगांव वार्ड नंबर 13 में एक विवाहिता के साथ गांव के ही कुछ व्यक्ति द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर मो अलाउद्दीन के पत्नी जहाना खातून ने गांव के ही शंकर सरदार, उमेश सरदार के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दीये है। दिए आवेदन में महिला ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब दस बजे गलत नियत से शंकर सरदार, उमेश सरदार ने मेरे घर घुस गया. जिसकी विरोध करने पर उमेश सरदार ने शंकर सरदार को कहा कि देखते हो क्या इसी पर उन्होंने लोहे के रड से महिलाओं के सर पर प्रहार किया.लेकिन महिला के छिपजाने से रड महिला की बाएं हाथ पर लग गई.जिससे उसकी हाथ की हड्डी टूट गई. जिसके बाद उमेश सरदार ने लाठी से प्रहार कर जख्मी कर गिरा दिया. जख्मी महिला ने बताया कि गिरने के बाद दोनों व्यक्ति ने इज्जत लूटने का प्रयास किया.लेकिन चिल्लाने के बाद वे लोग भागने के कर्म में एक भरी सोने का चैन लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी उक्त व्यक्ति मेरे घर पर गलत नियत से आया था.जिसकी हमने विरोध किया.उसी रंजिस के कारण घटना का अंजाम दिया गया हैं.हालांकि जख्मी हालात में परिजनों ने महिलाओं को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया l इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़िता ने आवेदन दी हैं.मामले की छानबीन की जा रहीं हैं l
Comments are closed.