सुपौल -जर्जर तारो से परेशान है ग्रामीण

76
AD POST

सोनू कुमार भगत

AD POST

सुपौल  (छातापुर)।

विद्युत के जर्जर तार आए दिन हादसों का सबब बनता जा रहा  हैं| बाबजूद जर्जर तार के बदलने की दिशा में बिभागीय पदाधिकारी अभिरुचि नहीं दिखा रहे है |शुक्रवार को  मुख्यालय स्तिथ मीट मार्केट के समीप   के 11000 हाई वोल्ट  के  तार टूट गिर गयी  | इधर तार के  टूटकर ज़मीन पर गिर जाने और लगभग 100 मीटर तक  तार में भयानक आग लग गया था । जिससे लोगों में अफरातफरी का महौल व्याप्त हो गया । स्थानीय लोगों ने ितत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को फोन पर सूचना देकर बिजली कटवाया ।जिससे किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई |  घटना अपराह्न  करीब 3 :  30  बजे की है। मुख्यालय  बाजार से एसएच 91 के बगल हो  के गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज के तार एकाएक टूट कर ज़मीन  पर गिर पड़े। इससे तार में भयानक आग लग गया । आग देख के आसपास के लोग डर गए।  जबकि छ माह पूर्व उसी जगह पे तार टूट के गिरने से  सदर पंचायत वार्ड नम्बर 11  निवासी शिवन मुखिया की एक भैंस को करेंट लगने से मौत हो गयी थी |लोगो ने एक बार फिर बिभागीय पदाधिकारी से ्जजर्जर तार बदलवाने की मांग की है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More