SUPAUL-विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन 15 वाँ वार्षिक अधिवेशन समारोह धूम धाम से मनाया गया

77
AD POST

सोनू कुमार भगत \रवि रौशन कुमार 

AD POST

SUPAUL (30 JUNE)।

कबीर मठ हरिहरपुर के प्रांगण में विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन मधेपुरा का 15 वाँ वार्षिक अधिवेशन समारोह धूम धाम से मनाया गया |अधिवेशन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ समरेन्द्र मोहन चौधरी ,मुख्यातिथि उपेन्द्र प्रसाद सिंह ,सरयुग प्रसाद मंडल ने किया |मिशन के संस्थापक सह अध्यक्ष बाबा गंगा दास की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मिशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर महंत रघुनन्दन गौस्वामी साहेब ने कहा कि नशा का सेवन मानव के लिए हानिकारक है |नशा ,लोभ ,इर्ष्या ,क्रोध आदि पारिवारिक कलह का कारण बनता है |नशा के कारण ही मानव कई प्रकार के परेशानी में पर्ने को विवश है |नशे के सेवन करने वालो की पारिवारिक स्थिति डगम डोल हो जाती है |उन्होंने स्पस्ट रूप से कहा कि नशा का सेवन करने वालो को बर्बादी के शिवाय कुछ प्राप्त नहीं होता है |उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा बिहार में में शराब बंदी के एतिहासिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे राज्य के लोग नशे के सेवन करने से परहेज करेंगे |उन्होंने  कहा कि शराब सहित किसी भी प्रकार का नशा का सेवन करने वाले मानव की बुधि उनके वश में नहीं होती है |घर परिवार में आपसी कलह का कारण भी नशा ही है |इसलिए शराब समेत अन्य  प्रकार की नशा से लोगो को परहेज करने की जरुरत है |बताया की अगर बाप शराब समेत अन्य प्रकार के नशा का सेवन करेंगे तो उनके संतान भी नशा के भवर जल में फंसकर अपना उज्वल भविष्य को बर्बाद करेंगे |इसलिए सभी नशा का सेवन नहीं करने का संकल्प लेकर समाज से नशा को पूरी तरह से हटाने का कार्य करे |उन्होंने कहा कि नशा मुक्त बिहार बनाने का सपना मुख्य मंत्री जी का पूरा करने में सभी अपना पूरा पूरा सहयोग दे |ताकि अभियान को पूर्ण सफलता मिल सके |अधिवेशन कार्यक्रम को महंत सुकदेव दास ,,संत जगदेव दास जिघ्यासु  ,संत छेदी दास ,महंथ सचिदानंद गौस्वामी ,सुरेंद्र भारती ,मदन श्रीवास्तव ,नागेश्वर भुस्कुलिया ,राजू महतो ,आदि ने भी सम्बोधित किया |इस मौके पर ब्रह्मचारी अमरेन्द्र जी ,हरिओम शरण गौस्वामी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारी थे |अधिवेशन के अबसर पर स्थानीय व्यवस्थापक हरिओम शरण जी के द्वारा भंडारा भी आयोजन किया गया |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More