सुपौल-परसरमा गांव में एक 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण

93
AD POST

सोनू कुमार भगत/ रवि रौशन कुमार

छातापुर (सुपौल )।  जिला मुख्यालय के परसरमा गांव में एक 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अजीबोगरीब तरीके से किया गया यह अपहरण 14/07/2016 को अहले सुबह  की घटना है। अपहृत बालक अनन्त कुमार के पिता भवेश मोहन सिंह द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन लापता बच्चे का कोई सुराग नहीं चला तब जाकर भवेश मोहन सिंह ने सदर थाना सुपौल जाकर बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज  कराया।

AD POST

शिकायत में उन्होंने कहा की मेरी पत्नी सोनी देवी की मौत वर्ष 2011में हो जाने के बाद मेरा एक मात्र पुत्र अनंत कुमार के देखभाल के लिए मेने अपने सास रानी देवी पति शुशील सिंह एवम मेरा साला प्रियांसु कुमार  ग्राम चमथा थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर मेरे घर परसरमा में रहकर मेरे बच्चे का देखभाल करने लगे। मेरा साला प्रियांसु कुमार अपराधिक संगत में रहने के कारण मैंने अपने साला एवं सास को परसरमा से चले जाने को कहा  तो दोनों वर्ष 2013 में अपने घर चमथा  जाकर रहने लगा। एक माह पुर्व मेरा साला को किसी  मुकदमा में सहरसा पुलिस ने पकड़ कर मंडल कारा सहरसा लाया तो दिनांक 24/06/2016/को मेरी सास मेरे घर परसरमा आइ और मेरे साला को जेल से छुड़ाने के लिए रुपया की मांग करने लगी  तो मैंने अपनी लाचारी बताते मदद से इनकार कर दिया ।

दिनांक  12/07/2016 को मेरी सास ने मेरे बेटे अनंत कुमार को मुझे बगैर बताए अपनी बड़ी  बहन इन्दुकला देवी पति परमानन्द सिंह के यहाँ परसरमा से ले गई। अनंत कुमार  विमल पब्लिक स्कूल परसरमा में प्रथम वर्ग का छात्र है। मैं भी परसरमा चौक पर स्कूल के बगल में मैं भी स्टेशनरी का दुकान करता हूँ।  जब मैं अपने बच्चे को स्कूल  में नहीं देखा तो  खोजबीन शुरू किया काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिला तो मैने सदर थाना में अपने सास, अपने सास की बड़ी बहन और साला के नाम से अपहरण का मामला दर्ज  कराया।इस बाबत पुलिस  मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More