सुपौल-शिक्षकसंयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बी आर सी त्रिवेणीगंज काअनिश्चितकालीन तालाबंदी और धरना आज दूसरे दिन भी जारी


सोनू कुमार भगत
छातापुर(सुपौल ) । त्रिवेणीगंज उतक्रमित मध्य विद्यालय करमिनीया के शिक्षक विधानंद कुमार को वक्तिगत दुर्भावना से ग्रस्ति आरोप के आलोकमें निगरानी विभाग द्वारा किये गये गिरफ्तारी के विरोध में त्रिवेणीगंज के शिक्षकसंयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बी आर सी त्रिवेणीगंज काअनिश्चितकालीन तालाबंदी और धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा।धरना सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा की डपरखा संकुल समन्वयक मनोज मेहता द्वारा गलत आवेदन निगरानी टीम को देकर आरोप लगाया है कि पे फिक्सेसन और सेवा पुस्तिका के नाम पर बी आर पी सुनील पौद्दार उससे 10000 (दस हजार)रुपये की माँग किया ,जिस पर निगरानी की टीम 24 अगस्त को प्रतिवादी के साथ बी आर सी पहुँचे और सुनील पौद्दार से रुपये की लेन देन की बात की तो सुनील पौद्दार ने बताया कि मेरे विश्वसनीय लोग करमीनिया के शिक्षक विद्दानन्द कुमार है ,उन्हीं को विद्यालय में जाकर रुपये दे दीजिएगा,सारा कार्य हो जाएगा।उसी पर निगरानी की टीम प्रतिवादी के साथ वहाँ पहुँचा और पैसा लेते हुए विद्यानन्द कुमार को मार पीट करते हुए,बिना किसी सूचना के उठा ले गये जो कि पुरी तरह निगरानी और प्रतिवादी का विद्यानन्द कुमार को फँसाने का साजिश था।बता दे कि संकुल समन्वयक मनोज मेहता का पे फिक्सेसन और सेवा पुस्तिका दोनों बहुत पहले तैयार है,उसे नियमित रुप से वेतन मिल रहा है,जो कि उसके द्वारा लगाएँ गए आरोप को पुरी तरह गलत साबित करती है।साथ ही 24 अगस्त को बी आर पी सुनील पौद्दार अपने निजी कार्य से दिल्ली में है,जो कि प्रतिवादी और निगरानी के साजिश की कहानी बयाँ कर रही हैं। त्रिवेणीगंज शिक्षकों के अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन करने पहुँचे जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने धरना को सम्बोन्धित करते कहा कि शिक्षक विद्यानंद कुमार पर लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जाँच स्वतंत्र ऐजेंसी से हो तथा वक्तिगत दुर्भावना से ग्रस्ति होकर साजिश के तरह फंसाए गये डपरखा के संकुल समन्वयक पर कारवाई हो। कहा कि जब तक माँगे पूरी नहीं होगी तालाबंदी जारी रहेगा । साथ ही उन्होंने कहा कि यदि विद्यानंद कुमार को इंसाफ नहीं मिला तो त्रिवेणीगंज के तमाम विद्यालयों में तालाबंदी किया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से जिला के सभी प्रखण्डों में आन्दोलन चलाया जाएगा।
Comments are closed.