
सोनू कुमार भगत \रवि रोशन कुमार ।

छातापुर (सुपौल ) । चुन्नी पंचायत के मुखिया सदानंद चौधरी के डिक्की से अज्ञात चोरो ने मंगलवार अपराह्न 2 लाख 75 हजार रूपये चोरी कर ली । दिन दहारे हुई चोरी की घटना से अफरातफरी माहौल व्याप्त हो गया । जानकारी अनुसार चुन्नी पंचायत के मुखिया श्री चौधरी मंगलवार को विशेष कार्य के निमित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 2 लाख 75 हजार रूपये की निकाशी कर बस पड़ाव के समीप स्थित एटीएम से भी रूपये निकलने में लग गए । इसी क्रम में चोरो ने घटना को अंजाम दे दिया । घटना से पीड़ित मुखिया काफी मायूस हो गए । उन्होंने बताया की रूपये की उन्हें शक्त जरुरत थी । लेकिन घात लगाए चोरो ने बड़ी ही बारीकी ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दे डाला । पीड़ित आसपास के लोगो से पूछताछ किया लेकिन से कोई आता पता रूपये का नहीं चला । थकहार कर घटना की शिकायत छातापुर थाना पुलिस से किया । घटना के बाबत पुलिस छानबीन जुट गयी है ।
Comments are closed.