सुपौल। सोनू/रवि रौशन
सुपौल जिले के सरकारी अस्पतालों में सुविधा की घोर कमी , ज़िले में रेलवे द्वारा अमान परिवर्तन कार्य मे तेजी लाने सहित पाँच सूत्री मांगों के समर्थन में कोंग्रेस नेता लक्ष्मण झा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह अभियान सुपौल प्रखंड के बेरो उप स्वास्थ्य केंद्र पर चलाया गया, इस दौर दर्जनों लोगों ने जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे पर अपना समर्थन दिया। मौके पर किसान कोंग्रेस नेता लक्षमण झा ने कहा कि आज उप स्वास्थ्य केंद्रों पर न तो दवा मिलती है,और न ही डॉक्टर मिलते है, अधिकांश समय इन अस्पतालों में ताला ही लटका मिलता है, चाहे बरूआरी उप स्वास्थ्य केंद्र हो,या बरैल या बेरो, या परसरमा सभी जगह यही सूरते हाल हैं, आज रेलवे विभाग द्वारा अमान परिवर्तन के नाम पर बस खानापूर्ति हो रही है। 2016 कि बाद से सुपौल जिले में एक किलोमीटर भी रेल परिचालन नही हो पाया है, सुपौल सदर प्रखंड बड़ा होने के कारण दूर दराज के लोगो को मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होती है, इस प्रखंड को विभाजित कर बरूआरी को प्रखण्ड बनाया जाय, ताकि लोगो को सरकारी कार्य हेतु ज्यादा दूरी एवं परेशानी से बचाया जा सके। कार्यक्रम में बिकाश यादव, बाबुल यादव, सुमित कुमार, रोहित कुमार,बिकास कुमार सिंह, नीतीश कुमार सिंह,रविन्द्र कुमार, अजित कुमार,मुकेश राम,लालमोहन कुमार आदि मौजूद थे
Comments are closed.