
सोनु कुमार गुप्ता
सुपौल ।

सदर पंचायत के जीतीया मेला ग्रांड के समीप गेंडा नदी पार करने के क्रम में मुख्यालय पंचायत के वार्ड नम्बर 15 निवासी कलानंद यादव (53 वर्ष ) के नदी के तेज धारा में बह कर डुब जाने की खबर से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्यापत हो गया ,जबकि उनके परिजनो में कोहराम मचा हुआ है ।घटना की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव तथा बीडीओ परवेज आलम छातापुर थाना पुलिस के साथ पहुंच कर जायजा लिया ।
पदाधिकरी दल द्वारा घटना के सूचना पर NDRF के टीम दिया गया जिसके पहुँचने के बाद गेंडा नदी में मोटर वोट पर सवार जवान तथा गोता खोर के माध्यम से शव की खोज जारी है । जानकारी अनुसार गुरुवार 10:30 बजे सदर पंचायत वार्ड नम्बर 15 स्तिथ यादव टोला निवासी कलानंद यादव नदी पार स्तिथ अपने खेत से घास लाने जा रहा था इसी क्रम में नदी के मध्य भाग पहुंचने पर अत्यधिक पानी होने के कारण पानी की तेज धारा में बह कर डूब गया ।जिसकी पुष्टि करते हुये उसके पुत्र बबलू कुमार (28वर्ष ) ने बताया की वे अपने पिता को डूबते देख कर बेचैन सा हो गया, जिस कारण केवल अपने पिता को बचाने हेतु शोर-शराबा के अलावा कूछ नहीं कर सका । इधर देखते ही देखते वे नदी के चचरी स्थान पर डूब गया ।
बताया जाता है की कुसहा त्रादसी 2008 के बाद 2016 में पहली बार गेंडा नदी में इतना उफान आया है जिसको लेकर नदी में बना वेकल्पिक पुल के तौर पर बना आवागमन चचरी भी जलमग्न हो गया । यह आलम विगत एक हप्ता से होने के बाद भी प्रशासन द्वारा नदी में नाव की व्यवस्था नहीं कराई गई थी ।जिस कारण लोगों का आवाग्वन हेतु नदी तैर कर पार करना पड़ता था ।इधर NDRF की टीम द्वारा घंटों नदी में खाख छानते रहने के बावजूद कलानंद यादव का शव नहीं मिला ।जिसको लेकर NDRF की टीम शुक्रवार की सुबह से पुनः खोजबीन करने की बात कह कर पुनः वापस हो गई ।जबकि शुक्रवार की सुबह गेडा नदी में डुबे कलानंद यादव का शव तैरते देख ग्रामीण दंग रह गया । शव के मिल जाने की सुचना पर जहा मृतक के परिजनों का करुण क्रन्दन शुरू हो गया । वही मौके पर पहुंची छातापुर पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया ।
Comments are closed.