

सोनु कुमार भगत
छातापुर (सुपौल )।
त्रिवेणीगंज प्रखंडाधीन म.वि.बतहवा,गुड़िया के प्रखण्ड शिक्षक ताराचंद मंडल का आकस्मिक निधन बीते रात को हो गया।बतादे कि मृतक शिक्षक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका पैसे के आभाव में उनके परिजन समुचित इलाज नही करा पा रहे थे और अन्ततोगत्वा काल के गाल में समा गया।बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सुपौल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में मृतक परिवार से मिलकर घटना की समुचित जानकारी ली और शोक संवेदना व्यक्त किया।साथ ही संकट की इस घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट तोड़ पर इस घटना के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) को दोषी ठहराते हुए कार्यवाई की माँग की है।उन्होंने सरकार से माँग किया है कि मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।साथ ही स्पष्ट तोड़ पर कहा है कि सभी शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान अविलंब सुनिश्चित हो,अन्यथा संघ एक बार पुनः शिक्षक हित में धारदार आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।अतः सभी शिक्षक साथियों से अनुरोध कि संघ की मजबूती के लिए अपना अहम योगदान दे,ताकि इस शोषणवादी व्यवस्था के खिलाफ हमलोग मजबूती से लड़ सकें। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार,प्रखण्ड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव,प्रखण्ड सचिव मिथलेश कुमार,प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता,प्रखण्ड संयुक्त सचिव जयकिशोर,सुरेन्द्र यादव,रामचंद्र यादव सहित दर्जनों शिक्षक/शिक्षकाएँ मौजूद थे।
Comments are closed.