छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार \रवि रौशन । ललित नारायण मिश्र ( ललित बाबु )की 43 वी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गाँव बलुआ बाजार में स्थित समाधी स्थल प्रांगण में (3 जनवरी )मंगलवार को राजकीय समारोह आयोजित किया गया ।जिसमे मुख्यातिथि के रूप में शामिल डीएम बैधनाथ यादव ,एसपी डॉ कुमार ऐकले ने सर्वप्रथम समाधी स्थल प्रांगण के ललितेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग पर पुष्प तथा माला अर्पित किया वही आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र के वेद मंत्रोचारण के साथ पांच प्रकार के जल से जलाभिषेक किया । पूजा अर्चना के क्रम में शंखध्वनि तथा महादेव की जयकारे से माहौल भक्तिमय तथा आध्यात्मिक ऊर्जा सेगुंजायमान हो गया । इसके पश्चात मुख्यातिथिडीएम बैधनाथ यादव ,एसपी डॉ कुमार ऐकले द्वारा गार्ड ऑफ़ ओनर को सलामी दी गयी । जिसके बाद ललित बाबु के समाधी पर माल्यापर्ण की गयी । समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम ने ललित बाबु की उपलब्धियों को गिनाया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विकासात्मक कार्यो को गति देने सम्बन्धी भी घोषणाये हुई । इस मौके पर देव नारायण खेड़वाड़ ,पूर्व बिधायक उदय गोइत ,पूर्व प्रमुख जहर आलम ,डीसपी चंद्र शेखर विद्यार्थी ,एसडीओ अरबिंद कुमार स्थानीय मुखिया रामजी मंडल आदि थे ।

