सुपौल-सुख दुःख संसार में मानव को ही मिलता ही है-अयोधी साहब (परसागडी )

76
AD POST

छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत । 

AD POST

सुख दुःख संसार में मानव को ही मिलता ही है ।  लेकिन  मानव अपने किये कर्मो के बदौलत ही स्वर्ग नरक में स्थान प्राप्त करते है । सद्मार्ग पर चलकर प्रभु भक्ति में लीं रहने वाले मनुष्य को निश्चित ही भगवन दर्शन देते है । लेकिन भगवन के दर्शन करने हेतु मनुष्य को अपनी दृष्टि दिव्य अपने किये कर्मो के बदौलत बनाने  की आवशयकता  है ।उक्त  बातें  छातापुर पंचायत  में आयोजित कबीरमत सत्संग प्रवचन कार्यक्रम के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए अयोधी साहब (परसागडी ) ने कही । उन्होंने कहा की सांसारिक मोहमाया के बवरजल में इस कदर आज के मानव फंस गए है ।जिन्हे प्रभु भक्ति सत्संग प्रवचन में समय देने का भी फुर्सत नहीं है । मनुष्य केवल पैसे के पीछे भागने में लगे रहते है । लेकिन पैसा केवल माया है ।उन्होने मानव को नित्य प्रभु भक्ति करने तथा मत पिता की सेवा उनका आदर सहित हमेश ासदमरग पर चलने की बात कही ।प्रवचन कार्यक्रम को मूंगा लाल साहब ,शिव नारायण साहब ,बेचन साहब ,छतरी साहब ,सत्रुधन दास ,सीताराम दास  आदि संतो ने सम्बोधित किया । इस मौके पर रामलखन पासवान ,विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारी थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More