संवाददाता,जमशेदपुर,05 फरवरी
शहर में गुरुवार को चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एग्र्रीको स्थित मुख्यमंत्री के आवास के पास एक के बाद एक 4 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना सीएम आवास के पास की होने के कारण पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 12 घंटों के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया.
12 घंटे में मिली पुलिस को मिली सफलता
इस चोरी के संबध मे एसएसपी अमोल बी होमकर ने बताया कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एग्र्रीको मेन रोड स्थित सीएम रघुवर दास के घर के बगल के 4 क्वार्टर में चोरों ने 3 फरवरी की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच में तेजी लायी और वारदात के 12 घंटों के भीतर ही 2 चोर को गिरफ्तार कर सामान को भी बरामद कर लिया. दोनों अपनी जरूरत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
उन्होने कहा कि इसके अलावा 1-2 फरवरी की रात सीतारामडेरा थाना एरिया स्थित एग्र्रिको रोड नंबर 3 के क्वार्टर से भी ज्वेलरी, कैश व अन्य सामानों के साथ ही 12 बोर के 2 कारतूस भी भी चोरी कर ली गई थी. यहां से चोरी गए सामानों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. यहां भी इसी गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
चोरी के समानो को नाले मे छुपा कर रखा था
उन्होने कहा कि घटना की सुबह पुलिस ने खोजी कुत्ते की भी हेल्प ली, लेकिन उस वक्त कुछ हासिल नहीं हुआ. चोरों ने चोरी किए गए सामान को भालूबासा स्थित पुलिया के नीचे कचड़े में छुपा कर रखा था. वहां जाकर कुत्ता रुक गया, लेकिन पुलिस को यह समझ नहीं आया कि सामान यहां भी हो सकता है. हालांकि बाद में पुलिस ने यहां से सामान बरामद कर लिया.
हथियार के साथ दो हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में परसुडीह निवासी पिंटू नाग व सिदगोड़ा निवासी विनय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था. एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि पिंटू नाग कुख्यात अपराधकर्मी रहा है. उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के अलावा मोटर साईकिल चोरी ,चैन छिनतई , चोरी सहित अन्य मामले भी हैं. पुलिस ने इनके पास से अवैध कंट्री मेड पिस्टल को गोली भी बरामद किया है.
घर से भगाया जा चुका है पिंटू नाग
पिंटू नाग कई स्थानो पर रह चुका है. इससे पहले वह बागबेड़ा में भी रह चुका है. उसकी इसी आदत के कारण उसे वहां से भगाया जा चुका है. वह पेड़ पर मचान बनाकर रह रहा था और अपने साथी की हेल्प से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.