रोमाचंक मैच में जमशेदपुर ने राँची को 10 रनों से हराया,अंतर जिला अण्डर-16 (एलिट ग्रुप) प्रतियोगिता 2013-14

खेल संवाददाता,जमशेदपुर,03 मई

झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संध द्वारा आयोजित अंतर जिला एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता 2013-14 के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में जमशेदपुर की टीम ने राँची को 10 रनों से पराजित किया। कल शाम हुई तेज बारिश के कारण मैच विलंब से प्रारम्भ हुआ जिस कारण निर्धारित ओवर के बजाय मैच 15-15 ओवर के करवाए गए। आज की जीत के साथ जमशेदपुर की टीम ग्रुप ‘ए’ में अपने तीनो मैच जीतकर 12 अंको के साथ पहले स्थान पर रही जबकि राँची की टीम 2 मैच जीतकर 8 अंको के साथ दूसरे पायदान पर रही। सेमीफाइनल मुकाबले में अब जमशेदपुर की भिड़त ग्रुप ‘बी’ के उपविजेता टीम से 11 मई को जबकि राँची का मुकाबला गु्रप ‘बी’ के विजेता टीम से 12 मई को होगा। वही कल खेले गए मैच में अपने सभी मैच गवाकर लोहरदगा की टीम रेलीगेट होकर एलिट ग्रुप से बाहर हो गयी।
बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टाॅस राँची केे कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए जमशेदपुर के बल्लेबाजों ने 15 ओवरों में 3 विकेट खोकर 99 रनों का स्कोर बनाया। जमशेदपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए एस. भास्कर राव ने 4 चैकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में सुरेश कुमाद दास ने 5 चैकों की मदद से नाबाद 31 रन एवं रोशन बारला ने 2 छक्कों की मदद से 18 रनों का योगदान दिया। राँची की ओर से गेंदबाजी करते हुए इशान ठाकुर ने 16/2 विकेट जबकि इफ्तिखार आदिल ने 21/1 विकेट लिए।
जीत के लिए 100 रनों का पीछा करने उतरी राँची की टीम ने 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 10 रन दूर रह गयी। राँची की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नवनीत झा ने 3 चैकों एवं 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अमर ज्योती ने 2 चैकों की मदद से 18 रन एवं पंकज कुमार ने 1 चैका एवं 1 छक्का की मदद से 18 रनों का योगदान दिया। जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए जुनैद अशरफ ने 15/2 विकेट, चंदन मुखी ने 15/2 विकेट एवं आशीष कुमार ने 24/2 विकेट लिए।
आज के मैच में अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जिताने में महत्वपूवर्ण भूमिका निभानेवाले जमशेदपुर के वामहस्त स्पिनर चंदन मुखी को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार जे.एस.सी.ए. के सहायक सचिव सह प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक महासचिव असीम कुमार सिंह ने प्रदान की।
Comments are closed.