आईएसएल-6 : रोमांचक मैच में हैदराबाद को हराकर चेन्नइयन ने दर्ज की पहली जीत

69
AD POST

चेन्नई, 25 नवंबर। मेजबान चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने पांचवें मैच में जाकर आखिरकार रोमांचक जीत हासिल की। चेन्नइयन ने सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-1 से हरा दिया।

मैच का तीनों गोल इंजुरी टाइम में जाकर हुआ। चेन्नइयन ने पहले फॉरवर्ड आंद्रे शेम्बरी के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई। लेकिन इसके कुछ सेकेंड बाद ही मैथ्यू किलगालोन ने शानदार गोल करके हैदराबाद एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी।

इसके तुरंत बाद ही नेरीज्स वाल्सकिस ने बेहतरीन गोल करके चेन्नइयन को 2-1 की रोमांचक जीत दिला दी।

दो बार की चैंपियन चेन्नइयन की पांच मैचों में यह पहली जीत है। चेन्नइयन के अब चार अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में नौवें नंबर पर आ गई है। वहीं, हैदराबाद की पांच मैचों में यह चौथी हार है और टीम सबसे नीचे 10वें नंबर पर खिसक गई है।

पहला हाफ बेशक गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ लेकिन दूसरे हाफ का इंजुरी टाइम बेहद नाटकीय रहा, जिसमें कि चेन्नइयन ने हैदराबाद को चौंका कर जीत अपने नाम कर ली।

खेल शुरू होने की सीटी बजने से लेकर मध्यांतर की सीटी बजने तक दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन ने आधा दर्जन से अधिक हमले हैदराबाद के गोलपोस्ट पर किए। लेकिन किस्मत की देवी मेजबान टीम से रूठी रही।

सातवें मिनट में जहां गुरतेज ने रफाएल क्रिवेलारो को गोल करने से रोका तो वहीं आठवें मिनट में कमलजीत ने टोंडोनबा के क्रास को थोई सिंह तक नहीं पहुंचने दिया। शुरुआती 12 मिनट तक दो बॉल पजेशन बराबरी पर था लेकिन इसके बाद चेन्नई की टीम ने गियर बदला और 16वें मिनट में गोल करने काफी करीब पहुंची। क्रिवेलारो ने एक थ्रू-बॉल लालियाजुआला चांग्ते के लिए बनाया लेकिन वह गोल नहीं कर सके।

AD POST

इसी तरह 22वें मिनट में कमलजीत ने शानदार प्रयास करते हुए चेन्नइयन को आगे निकलने से रोक दिया। 25वें मिनट में थोई सिंह ने चांग्ते को एक शानदार क्रास दिया। चांग्ते के सामने पूरा गोलपोस्ट खाली थी लेकिन उनका हेडर टारगेट पर नहीं लगा।

29वें मिनट में हैदराबाद को बॉक्स के ठीक बाहर से फ्री-किक का मौका मिला लेकिन मार्सेलिन्हो उसे बाहर मार बैठे। 45वें मिनट में हैदराबाद गोल करने के करीब था लेकिन रोबिन सिंह गोलकीपर के साथ वन-टू-वन की स्थिति में भी गोल नहीं कर सके।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 51वें मिनट में थोई सिंह चेन्न्यइन को बढ़त दिलाने से चूक गए। मिडफील्डर थोई का शॉट गोल पोस्ट को चूमती हुई किनारे से निकल गई।

आईएसएल के इस सीजन में दूसरे हाफ में चेन्नइयन के मुकाबले ज्यादा गोल खाने वाली हैदराबाद के पास चेन्नइयन के आक्रमण का कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इसी प्रयास में 61वें मिनट में भी चेन्नइयन की टीम गोल करने से महरूम रह गई।

वहीं, 77वें मिनट में हैदाबाद के मार्सिलिन्हो का शॉट वाइडल चला गया। इसके बाद निर्धारित समय तक भी गोल नहीं होने के बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां ऐसा लग रहा था कि दोंनों टीमें गोलरहित ड्रॉ खेल जाएगी। लेकिन चेन्नइयन ने पहले फॉरवर्ड आंद्रे शेम्बरी के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली।

इसके कुछ सेकेंड बाद ही मैथ्यू किलगालोन ने शानदार गोल करके हैदराबाद को 1-1 की बराबरी दिला दी। दोनों टीमों यह मानकर बैठी थी कि अब मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहेगा।

लेकिन इसके तुरंत बाद ही नेरीज्स वाल्सकिस ने बेहतरीन गोल करके चेन्नइयन को 2-1 की रोमांचक जीत दिला दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More