राजेस तिवारी

पटना |
स्पेशल ट्रेनों में आरझण नहीं मिलने पर अब निराश होने की जरुरत नहीं | आप किसी भी स्पेशल ट्रैन में जनरल टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते है | इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने12 जुलाई को ही सभी जोनल मुख्यालयो को निर्देश भेज दिया है | रेलवे के इस आदेश के लागु होते ही यात्री स्पेशल ट्रेनों में सामान्य ट्रेनों की तरह जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे | इसके लिए जोन को स्वतंत्र कर दिया गया है | रेलवे के नियमों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों में आरझित श्रेणी के टिकट की दर सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक होती है | नई व्यवस्था के तहत जोन स्तर पर बदलाव होने से सामान्य सुपरफ़ास्ट ,मेल एकसप्रेस ट्रेनों के अनारर्झित टिकट की दर पर ही यह
संभव होगा | इस निर्णय से आम यात्रियों को काफी फायदा पहुचने वाला है | जानकारी नहीं होने के कारण यात्री जनरल बोगी में आरझण नहीं कराते थे | इस कारण इनकी अधिकांश सीटें खाली ही रह जाती थी | वही बगैर आरझण टिकट के यात्रा करने वाले लोगो से मोटी राशि वसूल की जाती थी | रेलवे के इस नए नियम के तहत अब त्योहार के मौसम में यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी |