South Eastern Railway:टाटानगर होकर गुजरेगी रेल मंत्री की स्पेशल ट्रेन
टाटानगर होकर गुजरेगी रेल मंत्री की स्पेशल ट्रेन, जानिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बादामपहाड़ और रायरंगपुर का मिनट टू मिनट कार्यक्रम,
*रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर को गुजरेगी टाटानगर से*
जमशेदपुर। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की विशेष रेल 20 नवंबर को टाटानगर होकर गुजरेगी। वहीं रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल 21 नवंबर को बादामपहाड स्टेशन से तीन ट्रेनों का परिचालन किया जाना है। इस ट्रेन को हरि झंडी दिखाने खुद राष्ट्रपति दौपद्री मूर्मू आएंगी.
इसे भी पढ़े :-SOUTH EASTERN RAILWAY :वंदेभारत एक्सप्रेस बनी है महिला यात्रियों की पहली पसंद
ये होगा रेलमंत्री का कार्यक्रम
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान करके झारसुगड़ा एयरपोर्ट 2.20 मिनट पर पहुंचेंगे। झारसुगड़ा एयरपोर्ट से 2.40 रवाना होकर शाम के 4.10मिनट पर संबलपुर स्टेशन पहुंचेंगे। सबंलपुर स्टेशन पर संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस का एक्सटेंशन विशाखापत्तनम तक हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम शाम के 4.30मिनट से शाम 5.30 मिनट तक आयोजित होगा। शाम के 5.40 मिनट पर वे संबलपुर से रवाना होकर रात 11.40बजे बादामपहाड पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़ें:-South Eastern Railway:मैं गीतांजलि एक्सप्रेस हूं, आज मैं 46 वर्ष की हो गई, क्या आप मुझे बधाई और शुभकामनाएं नहीं देंगे
21 नवंबर का कार्यक्रम
रेलमंत्री 21 नवंबर को सुबह 8.30 बजे बादामपहाड स्टेशन के गेस्ट हाउस से प्रस्थान करेंगे. सुबह 9 बजे बादामपहाङ स्टेशन पहुंचेंगे। दिन के 12 .20 मिनट पर हटिया के लिए रवाना हो जाएंगे । इस दौरान वे रायरंगपुर से हटिया तक का ट्रेक विडो निरीक्षण करेंगे। शाम के 6.30 मिनट पर हटिया स्टेशन पहुचेंगे।हटिया स्टेशन से रात के 7.45 मिनट पर प्रस्थान कर रात के 8.20 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। रात के 10.10बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे।
Comments are closed.