जमशेदपुर .
टाटानगर स्टेशन से बादामपहाड के लिए शाम को एक और ट्रेन की शुरूआत होगी. इसके लिए रेल मंत्रालय ने अपनी मंजूरी भी दे दी है. आठ कोच वाली मेमू ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री 1 मार्च को दिन के ग्यारह बजे ऑनलाइन करेगे ।इसके लिए टाटानगर स्टेशन मे एक छोटा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस अब डेली , जानिए कब से मिलेगी यह सेवा
ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मज़दूरों को होगा लाभ
प्रस्तावित समय के अनुसार यह ट्रेन शाम को 6 बजे टाटानगर से बादामपहाड के लिए प्रस्थान करेगी. शाम को ट्रेन छूटने से पोटका,हल्दीपोखर,हाता से टाटा आकर काम कर वापस आने जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.इसके अलावे रायरंगपुर ,बादामपहाड के आसपास यात्रियों को भी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़े :South Eastern Railway: सांसद विद्युत वरण महतो का प्रयास रंग लाया, टाटा -आरा अब जाएगी बक्सर तक
ये होगा समय
रेलसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाटा से बादामपहाड के लिए यह ट्रेन शाम के 6 बजे प्रस्थान करेगी और रात के 9.05 मिनट बजे बादामपहाड पहुंचेगी. उसी तरह लौटने के क्रम में यह ट्रेन रात को 9.15 बजे बादामपहाड से प्रस्थान कर रात को 11.30 टाटा पहुंचेंगी.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:ऐसा होगा अपना TATANAGAR, देखें तस्वीर
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
टाटानगर -बादामपहाड मेमू ट्रेन का आने -जाने के क्रम में आठ स्टेशनों पर ठहराव होगा. इनमें हल्दीपोखर , सिधिरसाई हाल्ट, बहालदा रोड, औनलजोरी, गारूमहिसानी, रायरंगपुर, कुलदिहा, छानवा, बादामपहाड़ स्टेशनों पर ट्रेन रूकेगी.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: टाटानगर बनेगा विश्वस्तरीय स्टेशन
तीन लोकल ट्रेन और दो एक्सप्रेस ट्रेनों का हो रहा है परिचालन
फिलहाल टाटानगर-बादामपहाड रेल खंड मे पांच ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जिनमें तीन ट्रेनें लोकल हैं. जबकि एक साप्ताहिक एक्सप्रेस बादामपहाड़-शालीमार के बीच और एक बादामपहाड़ लड़ाई-राउरकेला-बादामपहाड़ के बीच एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है.
Comments are closed.