SOUTH EASTERN RAILWAY: हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पांच जनवरी को बदले समय से चलेगी,7 जनवरी से 12 जनवरी 30 ट्रेनें हुई रद्द
Indian Railways :महाकुंभ को देखते हुए बिहार से चलने वाली 22 स्पेशल ट्रेन रद्द,देखें लिस्ट
चक्रधरपुर एवं राची रेल मंडल होगें कार्य
दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं राची रेल मंडल में विभिन्न सेक्शनों में विकासत्मक कार्य किया जाएगा। इस कारण इस ब्लॉक किया जाएगा । इस वजह से इन मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होगें।
SOUTH EASTERN RAILWAY : चलती स्टील एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश, प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच लटका यात्री; टीटीई ने बचाई जान
रांची –वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से देरी से करेगी प्रस्थान
रांची से वाराणसी जाने वाली रांची –वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस देरी से खुलेगी। आदेश के मुताबिक ट्रेन संख्या 20887 रांची – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 7 जनवरी से 12 जनवरी तक रांची से तीस मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन अपने नियत समय सुबह 5.1O के जगह सुबह 5.40 मिनट में प्रस्थान करेगी। इसके अलावे ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 05 जनवरी को हावड़ा से एक घंटा देरी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर 2.35 की जगह दिन के 3.35 मिनट में हावड़ा से प्रस्थान करेगी।
Eastern Railway : हावड़ा- पटना वंदे भारत और वाराणसी- देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए जरूरी खबर
टाटा – हटिया सहित 30 ट्रेन रहेगी रद्द
1.ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 05.01.2025 और 07.01.2025 से 16.01.2025 तक रद्द रहेगी
2) ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 04.01.2025 और 06.01.2025 से 15.01.2025 तक रद्द रहेगी.
3) ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 05.01.2025 और 07.01.2025 से 16.01.2025 तक रद्द रहेगी
4)ट्रेन संख्या 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 05.01.2025 को रद्द रहेगी.
5)ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल 05.01.2025 और 08.01.2025 को रद्द रहेगी.
6) ट्रेन संख्या 08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 06.01.2025, 08.01.2025 और 09.01.2025 को रद्द रहेगी।
7)ट्रेन संख्या 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 05.01.2024 और 08.01.2025 को रद्द रहेगी.
8) ट्रेन संख्या 58021/58022 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल 05.01.2025 को रद्द रहेगी
9. ट्रेन संख्या 68005/68006 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल 05.01.2025 को रद्द रहेगी
10) ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 07.01.2025 और 12.01.2025 को रद्द रहेगी
11)ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू 07.01.2025 से 12.01.2025 तक रद्द रहेगी
12)ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-शंकी-हटिया मेमू 07.01.2025 से 16.01.2025 तक रद्द रहेगी
13)ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया-शंकी-हटिया मेमू दिनांक 07.01.2025 से 16.01.2025 तक रद्द रहेगी
14)ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 07.01.2025 से 16.01.2025 तक
15) ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 07.01.2025 से 12.01.2025 तक रद्द रहेगी
16)ट्रेन संख्या 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू एक्सप्रेस 07.01.2025 से 16.01.2025 तक रद्द रहेगी
SOUTH EASTERN RAILWAY: टाटा से जलियांवाला बाग ,वंदे भारत सहित 17 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव
परिवर्तन मार्ग से चलाने वाली गाडियाँ :-
01.दिनांक 08 जनवरी,2025 को हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी ।
02.दिनांक 11 जनवरी,2025 को मालदा डाऊन से चलने वाली ट्रेन संख्या 13425मालदा डाऊन–सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी ।
03.दिनांक 07 जनवरी,2025 को रक्सौल से चलने वाली ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी ।
04. दिनांक 09 जनवरी,2025 को रांची से चलने वाली ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला-राजाबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी।
SOUTH EASTERN RAILWAY :रांची- वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें प्रभावित, देखे लिस्ट
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने और शुरु होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल, 06.01.2025 और 09.01.2025 को शुरू होने वाली यात्रा, पुरुलिया में समाप्त करेगी/शुरू होगी।
2) ट्रेन संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस, 05.01.2025, 06.01.2025, 08.01.2025 और 09.01.2025 को शुरू होने वाली यात्रा, आद्रा में समाप्त करेगी। वही से 13302 बनकर धनबाद के लिए प्रस्थान कर जाएगी। वही यह ट्रेन आद्रा -टाटानगर -आद्रा के बीच रद्द रहेगी।
3) ट्रेन संख्या 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस, 05.01.2025 को शुरू होने वाली यात्रा, खड़गपुर में समाप्त होगी/शुरू होगी।