
टैगोर अकादमी के है छात्र, वनडे खेलकर लौटा शहर, टेस्ट में खेलने की तैयारी
जमशेदपुर
अपने शहर का नाम है तो लौहनगरी, लेकिन यहां के युवा लगभग हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. चाहे वह कला का क्षेत्र हो राजनीति या खेलकूद, सभी क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश के मानचित्र मे अपनी पहचान बना चुके हैं. इसी कड़ी में खेल के क्षेत्र में प्रतीक भकत का नाम शुमार हो चुका है. प्रतीक का चयन झारखंड स्टेट क्रिकेट अंडर-19 में हुआ है, इससे शहरवासियों का मान भी बढ़ा है. प्रतीक इसमे चयनित होने के बाद वनडे मैच खेलकर लौटा है तथा आगामी 22 नवंबर से शुरू होनेवाले टेस्ट मैच में संभवतः अपना जौहर दिखायेगा. यह मैच देश के विभिन्न शहरों में होना है.

सोनारी के विजया गोल्डन टाउन निवासी प्रतीक साकची टैगोर अकादमी स्कूल में 12वी का छात्र हैं तथा क़दमा उलियान स्थित जमशेदपुर क्रिकेट अकादमी (जेसीए) में कोच वेंकटराम व दीपक कुमार की देखरेख में रोजाना 3-4 घंटे क्रिकेट की प्रैक्टिस करता है. उसकी माता बीना भकत एक इन्शुरन्स कंपनी में कार्यरत है तथा पिता प्रवीर भकत का निधन दो वर्ष पूर्व हो चुका है.
स्कूल से मिला भरपूर सहयोग : प्रतीक
इंडिया टीम में खेलना एकमात्र लक्ष्य
इस छोटी सी उम्र में ही प्रतीक कई परेशानियों को झेलते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित है. दो वर्ष पूर्व पिता के निधन के बाद कई परेशानी हुई, लेकिन स्कूल की प्रधानाध्यापिका एम मजूमदार का काफी सहयोग मिला. माता बीना ने भी उसका हौसला बढ़ाया. चूंकि प्रतीक को शुरू से ही इसमे कैरियर बनाने का जुनून था, इसलिए वह भी इसमे लगा रहा. इसके पूर्व जिला स्तरीय क्रिकेट में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर चुका है और अब चाहता है कि इंडिया टीम में शामिल होकर अपने बल्ले का कमाल दिखाए.
Comments are closed.