जमशेदपुर।


सामाजिक संगठन ‘तरुण मित्र मंडली’ ने ऑटो रिक्शा और स्कूली वैन से स्कूल जानेवाले बच्चों की परेशानी पर चिंता जताई है. साथ ही इसके निराकरण के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोगी के रूप में कार्य करने की इच्छा जताई है. इस संबंध में मंडली का प्रतिनिधिमंडल जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनूप बिरथरे से मिलकर एक पत्र सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के संरक्षक कैप्टन तरुण ने कहा कि प्रशासन के दिशा निर्देश के बाद भी स्कूली वाहन से जानेवाले विद्यार्थी आएदिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस पूरे प्रकरण में स्कूल प्रशासन की संवेदनहीनता भी एक कारण है. बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान मे रखकर एक अभियान चलाने का पक्षधर है. साथ ही सुझाव दिया कि अपने स्तर से एक पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर निर्गत किया जाये, जो सुनिश्चित करे कि किसी भी वक्त ‘रैश ड्राइविंग’ की शिकायत आने के स्थिति में त्वरित करवाई की जा सके. इसके लिए संगठन खुद के खर्च से स्टीकर बनायेगा, जिसमे रैश ड्राइविंग की स्थिति में संबंधित नंबर पर सूचित करने का आग्रह होगा. साथ ही कैप्टन तरुण ने एसएसपी से सभी ऑटो चालकों के लिए इस स्टीकर को ऑटोरिक्शा के पिछले हिस्से में लगाना अनिवार्य करवाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान, महमूद अली, डॉक्टर रजा, आफताब अली, मोहम्मद आसिफ, अजय शर्मा आदि मौजूद थे.