Singhbhum Chamber of Commerce and Industry Election : जमशेदपुर एवं उसके आसपास सेमी कंडक्टर चिप निर्माण इकाई स्थापित करने का किया अनुरोध
जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्य्क्ष विजय आंनद मुनका ने टाटा संस लिमिटेड के अध्य्क्ष श्री एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिख कर सेमी कंडक्टर चिप निर्माण इकाई जमशेदपुर या उसके आस पास स्थापित करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने इस बात के लिए बधाइयां भी प्रेषित की है की आज के समय के मांग के अनुसार सेमी कंडक्टर चिप निर्माण हेतु पहल की है परंतु यह इकाई जमशेदपुर या इसके आस पास स्थापित की जाती है तो इससे यहां का और चौमुखी विकास होगा और टाटा घराना का उद्योग जो जमशेदपुर में अवस्थित है उसके साथ एक स्वर्णिम अध्याय साथ में जुड़ेगा। उन्होंने बताया की जमशेदपुर के आदित्यपुर में इस प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (EMC) पहले से ही चिह्नित है।
इस पत्र की प्रतिलिपि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह आईएएस, उद्योग सचिव पूजा सिंघल आईएएस, कोल्हान कमिश्नर मनोज कुमार आईएएस, जीआडा के क्षेत्र निर्देशक श्री प्रेम रंजन को भी प्रेषित की गई है एवं उसने भी निवेदन किया गया है की टाटा समूह से अनुरोध कर के यह इकाई जमशेदपुर या इसके आस पास स्थापित करवाने का प्रयास करे।
Comments are closed.