
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा।

अजानक लगी आग ने सलखुआ प्रखंड मुख्यालय चौक को किया साफ
अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ मुख्य बाजार स्थित प्रखंड मुख्यालय चौक पर देर शाम अचानक आग लगने से आधा दर्जन से अधिकारी दुकानें जल कर राख हो गया | आग कैसे लगी इस बात का खुलाशा नही हो पाया है।ग्रामीणों द्वारा आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया | आग लगने की सुचना के काफी समय बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुँचीं | आग लगने की सुचना मिलने के साथ ही स्थानीय थाना सहित प्रखंड के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जाँच में जुट गई है | इस आग में लाखो की सम्पती के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है हलांकि किसी जान के हताहत नही होने की खबर है। स्थानिय लोगों ने बताया की करीब आठ बजे चौक पर के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर घर जा चुके थे अजानक आग की लपटे चौक पर से दिखने के बाद आसपास के ग्रामीण आग बुझाने दौड़े तब तक आग कई दुकानें को अपनी चपेट में ले लिया।इस अग्निकांड में विलाश यादव की लेथ मशीन की दुकान,पमपम यादव,रामू यादव,कृष्णा कुमार,नागेश्वर यादव,रंकज यादव,बदलू ठाकुर की दुकानें जलकर खाक हो गया। सबसे अधिक नुकसान लेथ मशीन दुकान की हुई है वही चायनास्ता,सैलून,साईकिल दुकान आदि की दुकानें भी पुरी तरह जलकर राख हो गई
Comments are closed.