शेखपुरा- जिला पौधा संरक्षण विभाग के भवनों पर वर्षों से दबंगो का कब्जा,विभाग के पदाधिकारी को नहीं है खबर


ललन कुमार
शेखपुरा।जिला पौधा संरक्षण विभाग का बुरा हाल देखने को मिला है ।इस विभाग के भवनों पर दबंगो ने वर्षों से कब्जा जमा रखा है ।कृषि विभाग का यह भवन सदर अस्पताल के पूरब दिशा में बाउंड्री के बाहर स्थित है ।स्थानीय लोंगो में जदयू नेता सुरेन्द्र राउत ने बताया कि जिला पौधा संरक्षण विभाग का यह भवन 5-7वर्ष पहले किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया था ।लेकिन जबसे यह भवन बना ,एक दिन भी इसमें कार्यालय नही चला ।इस भवन को बनाने में सरकार के करोड़ो रूपये खर्च तो जरूर कर दिए लेकिन किसानो को इससे कोई फायदा नही हुआ । इस भवन का हाल यह है कि इस पर दबंगों ने कब्जा कर अपना घर बना लिया है ।आजकल वह भवन गौशाला बन कर रह गया है ।भवन के आंतरिक भागों को दबंगो ने जीर्ण शीर्ण बना डाला है ।इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी लाल बच्चन राम ने बताया कि वे फिलहाल नये पदाधिकारी के रूप आये हैं ।इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।इसकी तहकीकात की जायेगी ।जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जायेगी ।
Comments are closed.