शेखपुरा-बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग सह संसदीय कार्य मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को नहीं माना बाढ़ पीड़ित, माना जलजमाव से पीड़ित

60
AD POST

 

 

AD POST

lalan kumar
ललन कुमार
शेखपुरा।

जिला के प्रभारी मंत्री -सह ग्रामीण कार्य- सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार  शेखपुरा जिला के घाट कुसुम्भा प्रखंड के दर्जनों गाँव जो बाढ़ की चपेट है ,चारो ओर पानी ही पानी से घिरे हैं , कई लोग अपने घरों को छोड़ सड़कों पर शरण ले रखा है ,जहां गाँवों से नाव ही आवागमन का मात्र सहारा है , जहां के किसानों के हजारों एकड़ खेतों में लगी फसल बाढ़ के चलते बर्बाद हो चुके हैं ,फिर वे ऐसे पीड़ित लोगों को बाढ़ से पीड़ित नहीं मानते है ।उन्हें वे जलजमाव से पीड़ित मानते है । जिला 20 सूत्री की बैठक में तथा जनकल्याण कारी योजनाओं के लाभुकों के बीच सहायतार्थ राशि वितरण करने शेखपुरा पहुंचे श्रवण कुमार ने बाढ़ पीडितों का परिभाषा गढ़ते हुए कहा कि जिनके घरों में 24 घंटे पानी घुसा हो ,घरों में चूल्हा नही जल रहे हैं और जो कैम्प में रह रहे हों असल में वे बाढ़ पीड़ित है ।घटकुसुम्भा तो जलजमाव वाला भाग है ।इससे पूर्व समाहरणालय परिसर में  जिला प्रशासन द्वारा गये कैम्प में सरकार के परवरिश योजना,कामगार योजना,आपदा से पीड़ितों को ,बंधुआ मजदूरों के उत्त्थान के लिये सरकार द्वारा निर्धारित राशि का चेक लाभुकों के बीच मंत्री द्वारा  किया गया ।विकलांगों के बीच ट्राइसाइकिल भी वितरित किया गया।मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार हर लोगों के कल्याण के लिए योजना चला रही है ।खुले में शौचमुक्त के तहत राज्यभर में 1.25 करोड़ शौचालय बनाये गए हैं ।जबकि राज्य के 59 पंचायत पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त पंचायत बन चुका है  ।उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तर्ज पर बिहार सरकार भी लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत  लोगों को जो बीपील में नहीं हैं उनके लिए भी उनके घरों  में शौचालय का निर्माण कराएगी ।इस मौके पर डीएम दिनेश कुमार,एसपी राजेंद्र कुमार भील,एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, एसडीओ सुबोध कुमार, डीडीसी निरंजन कुमार ,स्थानीय जदयू विधायक रणधीर कुमार ,जदयू जिलाध्यक्ष,राजद जिलाध्यक्ष ,पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More