शेखपुरा-चेहरा पहचानो,इनाम पाओ के किंग पिन सोनू गिरफ्तार,राजस्थान पुलिस ने शेखपुरा पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार


ललन कुमार
शेखपुरा।
जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गाँव से चेहरा पहचानो ,इनाम पाओ के किंग पिन ठग सोनू कुमार को राजस्थान पुलिस ने नालंदा और शेखपुरा जिला के एसपी के सहयोग से गिरफ्तार किया है ।बताया जाता है कि अपने ठग गिरोह में साहब के नाम से जाना जाता है ।उसके अधीन करीब 300 सौ से भी ज्यादा साहब हैं ।एक साहब के पास करीब 2000 सक्रिय लड़के काम करते हैं ।सोनू की एक दिन की कमाई लाखों में थी । ठाठ बाट रहिसों जैसा था ।ग्रामीणों ने बताया कि 4-5साल में 19-20वर्ष का सोनू कई गाड़ियों ,और मकानों का मालिक बन बैठा है ।वह एक मामूली सी मोबाइल का दूकान खोला था जो चल नही पाया। बाद में वह चेहरा पहचानों ,इनाम पाओ गिरोह से जुड़ कर लाखों में खोलने लगा ।साथ ही ऐय्यास की जिंदगी जीने लगा । अंतराज्यीय गिरोह के जब लोग उसे ढूंढने उनके गाँव आते थे तो ग्रामीणों से पूछते थे कि साहब गाँव में हैं या नहीं ।चकाचौंध की दुनियाँ में सोनू पूरी तरह रम चुका था ।सोनू के ग्रामीणों ने बताया कि वह जब अपने मकान में कोई काम करवाता था तो मिस्त्री और मजदूर 1-2 साल तक लगातार काम करते रहते थे ।क्षेत्रीय थाना के लोग भी सोनू बाबू को सुरक्षित रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे ।पैसे की खनक में ताकत की पहचान भी सोनू को थी । वहीँ एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि चेहरा पहचानो , इनाम पाओ के नाम से ठगी करने वालों में 5 -6 लोग गिरफ्तार किये गए हैं पूछताछ जारी है ।इधर एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि गिरफ्तार लोंगों के पास से कई मोबाइल नं और मोबाइल बरामद किये गए हैं ।साथ ही कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।राज स्थान की पुलिस के द्वारा ठग को गिरफ्तार जाने की बात से इनकार किया है ।उन्होंने कहा कि ठग को शेखपुरा जिला की पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
Comments are closed.