ललन कुमार
शेखपुरा.।


टीवी सीरियल का बाल मन पर किस प्रकार असर पड़ता है यह बात शहर की एक घटना ने साबित कर दिया ।हुआ यों कि शहर के जमालपुर मोहल्ले के पांच वर्षीय छात्र प्रेम कुमार को उसके ही नौ वर्षीय दोस्त छोटू कुमार ने जो शहर के भट्ठा पर निवासी राघो महतो का पुत्र है,शनिवार की शाम अपहरण कर लिया। इस घटना की जानकारी अपने परिजनों के समक्ष देते हुए प्रेम ने बताया कि छोटू उसे खेलने के बहाने शनिवार की शाम दूर खेत में ले गया ।उसके पास रहे बैड मिंटन, तीस रूपये को छोटू ने पहले छीन लिया । फिर उसके साथ रहे दो और दोस्तों ने मिलकर उसका विरोध करने पर हाथ पैर बांधकर खेत में छोड़ दिया।शोर मचाये जाने पर प्रेम को छोटू ने छुरा मार डालने की धमकी दी ।प्रेम रातभर इस ठण्ड के मौसम में खुले आकाश के नीचे यों ही पड़ा रहा ।इधर प्रेम के परिजन प्रेम को रात भर ढूंढ़ते ढूंढते परेशान रहे । प्रेम के परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात से ही वे अपने बेटे को ढूंढ रहे थे।काफी बेचैन रहे ।रविवार की सुबह किसी ने खेत में उसके बेटे के पड़े रहने की सुचना दी ।तब वे खेत में बेसुध पड़े छोटू को उठा लाये और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया ।थोड़ी देर के बाद जब प्रेम को होश आया तो सारी घटना की जानकारी अपने पिता को दी ।प्रेम के पिता ने बताया कि इसी बीच उनके बेटे की नजर छोटू पर पड़ गयी । उन्होंने छोटू को शहर के चांदनी चौक के समीप धर दबोचा ।उसके हाथों को रस्सी से बाँध छोटू के परिजनों को सुचना दी ।इस बीच बाल अपहरण कर्ता को देखने के लिए पास रहे मिठाई की दूकान पर भीड़ लग गयी ।छोटू के पिता के आने के बाद प्रेम के पिता के बीच काफी कहा सुनी हुई ।दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ ।दोनों पक्षों में किसी ने पुलिस को सुचना दिए जाने की जहमत नही उठाई । वहीँ छोटू ने बताया कि ऐसा वह टीवी सीरियल देखकर सीखा ।