

ललन कुमार
शेखपुरा।
डीएम को दृढ़ता से पालन करवाने का दिया निर्देश।
बिहार सरकार के गृह विभाग के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने 18 जुलाई 2016 को जिले के डीएम को पत्र आदेश निर्गत कर धार्मिक उत्सव,शादी एवं अन्य अवसरों पर गोलीबारी एवं शास्त्रों के खुला प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है ।सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि त्यौहारों व शादी विवाह के मौके पर अपनी दबंगता दिखाने के लिए लोग हथियारों के प्रदर्शन के साथ गोलीबारी भी करते हैं जिससे घटना घट जाती है ।इसे गंभीरता से लेते हुए बिहार सरकार के अवर सचिव ने हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है ।यह आदेश सरकार के सचिव ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पत्रांक v -11026/71/2016 से प्राप्त पत्र के आलोक में निर्देश जारी किया है ।सचिव ने डीएम को पत्र भेजकर इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है ।उन्होंने कहा है कि उत्सव के दौरान हथियारों के प्रयोग द्वारा मृत्यु अथवा घायल हो जाने की घटना में कमी आएगी
Comments are closed.