
डेस्क.जमशेदपुर,10 अप्रैल
भारतिय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर झंडा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान एम्बुलेंस सह प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन शहर के चार प्रमुख स्थानों पर किया गया, जिसमें रेड क्रॉस के चार एम्बुलेंस के साथ 120 प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थें। साकची मुख्य गोलचक्कर, साकची जिला नियंत्रण केन्द्र (पीसीआर), सोनारी एयरोड्राम चैक तथा बिष्टुपुर के रोड चैराहा पर आयोजित इन शिविरों में शोभायात्रा के दौरान करतब दिखाते हुए घायल 300 लोगों को इलाज किया गया। सबसे अधिक घायल बिष्टुपुर में देखे गये, जिनकी संख्या 140 थी, अधिकतर किशोर थे, जो ट्यूब लाईट के चोट से घायल हुए थे, इन सभी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें सुरक्षित करतबबाजी करने का आग्रह किया गया। शिविर के दौरान रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, पेट्रन प्रेम प्रकाश गोयल, अशोक अग्रवाल, श्याम चैधरी, दीपक भालोटिया, रतन जोशी, नरेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, यशवन्त सिंह, बम सरकार, डी. के. घोष, डॉ. टी. बी. दत्ता, अरिजीत सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थें।
Comments are closed.