.


ललन कुमार
शेखपुरा।
केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के युवक-युवतियों पर मेहरवान हो गयी है । इस वर्ग के युवक युवतियों के लिए केंद्र सरकार ने ” नई उड़ान” एक योजना लाई है ।इस योजना के तहत संघ लोक सेवा तथा राज्य लोक सेवा की परीक्षा की तैयारी करने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के युवक युवतियों को सरकार आर्थिक मदद देगी। यह मदद केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा दी जाएगी। इसकी जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रतन ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वैसे अल्पसंख्यक युवक तथा युवतियों को जो संघ लोक सेवा आयोग या राज्य लोक सेवा आयोग के अलावे अगर एसएससी की पीटी परीक्षा पास कर ली है तो उन्हें मेंस की तैयारी के लिए आर्थिक मदद दिया जाएगा। इसमें संघ लोक सेवा की तैयारी के लिए 50 हजार तथा राज्य लोक सेवा आयोग और एसएससी के लिए 25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होने बताया कि इसके लिए आवेदक को पीटी का रिजल्ट आने के एक महीने के भीतर अपना आवेदन आन लाइन जमा करना होगा।पिछले साल जिला के एक मुस्लिम युवती ने इस लाभ के लिए आवेदन दिया था।