सरायकेला -खरसांवा
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो के नेतृत्व में कुष्ठ डी0एन0टी टीम ने आर0सी0एस केंद्र आमदा का दौरा किया। टीम का स्वागत केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रवि रंजन ने किया। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले सभी मरीजों का हाल-चाल पूछा तथा वहाँ पर मरीजों को मिल रहे सुविधाओं से रूबरू हुए। मरीजों ने केंद्र में घर जैसा माहौल प्रदान करने के लिए वहाँ के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।दल ने वहाँ दो मरीजों का कैसे आर0सी0एस आपरेशन होता है वो देखा। जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय पूर्वी सिंहभूम कि ओर से सर्जन डॉ0 गौरव पटोदिया तथा आर0सी0एस केंद्र आमदा को उनके द्वारा कुष्ठ उन्मूलन क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रसस्ति-पत्र एवं प्रसस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में CSWC केंद्र, आमदा के निदेशक फादर नेल्सन, डॉ0 रवि रंजन, कायचिकित्सक मनोज राय, सागर , ऋषिकेश गिरि, संजय चटर्जी , डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती तथा केंद्र के सभी कर्मचारियों का योगदान रहा।
Comments are closed.