जमशेदपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोल्हान विभाग रसेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम कार्यशाला के निमित्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया इसकी पूर्ति तुलसी भवन में इसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री यगवाल्क्य शुक्ल प्रदेश सहमंत्री शैलेंद्र गगराय, विभाग संयोजक शुशांत नायक , सोनू ठाकुर , जिला संयोजक रोहित शुक्ला नगर मंत्री नीलकमल सिंह उपस्थित थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रव्यापी अभियान सेल्फी विथ कैंपस यूनिट जो पूरे देशभर में 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेंगे। इस अभियान निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के सभी शिक्षण संस्थानों पर जाएगी और अपने इकाई गठन करेगी यह अभियान के तहत पूरे देश भर में 1लाख से अधिक शैक्षणिक संस्थानों जैसे प्लस 2 कॉलेज , डिग्री कॉलेज, इंजिनीरिंगकॉलेज ,ITI कॉलेज, से IIT सभी संस्थानो पर कॉलेज इकाई के गठन करेगी विद्यार्थी परिषद् । यह अभियान का मूल उद्देश्य है देश के सभी युवाओं को देश प्रेम से जोड़ने है देश और समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया।यदि देश के प्रत्येक संस्थानों पर राष्ट्रवादी कार्यकर्ता रहेंगे तो किसी भी शैक्षणिक संस्थान में राष्ट्र विरोधी नारा या राष्ट्र विरोधी गतिविधि नहीं होगी।।युवा को अपने से पहले देश के विकाश के लिए काम करना चाहिए इससे ही देश की विकाश हो सकता है।
प्रांत संगठन मंत्री :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेल्फी विथ कैंपस यूनिट के निमित इस वर्ष 1 हजार से अधिक शैक्षणिक संस्थानों पर जा कर राष्ट्रवाद की अलख जगाने किं काम करेंगे। यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम अभियान है।
प्रदेश सह मंत्री शैलेन्द्र गगराई ने कहा :- इस अभियान के निमित विद्यार्थी परिषद् जहां अभी तक नही पहुँच पाया है वहां तक जाने की कम करेगी । एक अभियान में कॉलेज इकाई के गठन करने के बाद नए इकाई के साथ एक सेल्फी लेना हैं ।।
Comments are closed.