ललन कुमार


शेखपुरा।
बिहार सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है ।दिन प्रति दिन किसानों की बढ़ती समस्या से बिहार सरकार के बेरुखी से आक्रोशित किसानों ने शेखपुरा मुख्यालय के पास स्थित दल्लू चौक पर एक दिवसीय धरना दिया ।धरने का नेतृत्व भरतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष वशिष्ट यादव ने किया ।इस धरने में जिला के विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया ।किसानों ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के किसान विभिन्न तरह के कृषि समस्या के भंवर जाल से घिरा है ।उन्हें न तो सिचाई की सुविधा है ,न ही सभी किसानों के खेतों में ट्यूबेल है ,न ही फसलों की बिक्री पर उचित समर्थन मूल्य मिलता है ।कृषि को लेकर उनकी दयनीय स्थिति है ।सरकार ने मालगुजारी भी बढ़ा रखा है ।किसानों के प्रति सरकार को थोड़ा सा भी चिंता नही है ।सरकार केवल शराबबंदी का पुरे प्रदेश में ढिंढोरा पिट रही है । किसान कृषि के कर्ज से आत्म हत्या करने को विवश है ।सरकार इससे भी बेफिक्र है ।किसानों की सुधि नही लेने वाली सरकार का किसानों की तरह ही बुरा हश्र होता है ।उन्होंने ने सरकार से सभी गाँवों में किसानों को खेतों के पटवन के लिए मुफ्त में बिजली, सभी गाँवों में सरकारी ट्यूवेल ,किसानों को बिना ब्याज के बैंक लोन, प्रत्येक किसान को 200 रूपये की दर से स्वास्थ्य भत्ता देने समेत अन्य मांग की ।इस मौके पर भरतीय किसान यूनियन के बिहार प्रदेश संरक्षक सुरेश प्रसाद,संतोष कुमार, जिलाध्यक्ष वशिष्ठ यादव ,जिलां उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो,बच्चू प्रसाद महतो,दशरथ महतो,अर्जुन यादव,महेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे