
जमशेदपुर.
पुरी से आनंद विहार जाने ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलाचंल एक्सप्रेस का रेलवे ने मार्ग बदल दिया है. यह ट्रेन मार्च के अंतिम सप्ताह और पूरे अप्रैल महीने तक वाराणसी- लखनऊ के रास्ते आनंद विहार नहीं जाएगी. यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर – प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल- के रास्ते आनंद विहार जाएगी.हालांकि आनंद विहार से पुरी जाने वाली ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार -पुरी नीलाचंल एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग पर चलेगी.
लखनऊ मंडल में होंगे कार्य
दर असल उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य किए जाएंगे. इस वजह से मेगा ट्रैफिक पॉवर ब्लॉक किया जाएगा. इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
Indain Railways:भारतीय रेल के विद्युतीकरण के 100 साल
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव
पुरी से 21, 23, 25, 28 एवं 30 मार्च तथा 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी काशी, वाराणसी जं., भदोही, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं., अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
SOUTH EASTERN RAILWAY :27 फरवरी से शालीमार –लोकमान्य तिलक का ठहराव होगा गालुडीह में ,जानिए समय
South Eastern Railways:झारखंड के इस शहर से जल्द दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात,जानिए रूट

Comments are closed.